24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से हर तरफ होगी निगरानी

हजारीबाग आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी पूरी, हेलीकॉप्टर लैंडिंग का हुआ ट्रायल

प्रतिनिधि, हजारीबाग

हजारीबाग आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास की स्थिति का जायजा लेने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए तकनीक का भी इस्तेमाल किया जायेगा. इसके लिए ड्रोन से निगरानी की जायेगी. इसके अलावा सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे, जिससे निगहबानी की जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को मटवारी गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही परिवर्तन यात्रा के समापन की घोषणा करेंगे. इसको लेकर सोमवार को वायु सेना का हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पुलिस एकेडमी स्थित हेलीपैड में किया गया. हेलीपैड का ट्रायल किया गया. ट्रायल एसपीजी के अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ. कार्यक्रम स्थल का हवाई निरीक्षण किया गया. प्रधानमंत्री के काफिले में तीन स्पेशल गाड़ी होगी. एक वाहन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवार होंगे. यह वाहन बुलेटप्रुफ होगा. इसी वाहन से नरेंद्र मोदी हेलीपैड से विभावि सभा स्थल जायेंगे. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन रांची से रोड शो के लिए एक स्पेशल वाहन मंगाया है. पीएम मटवारी गांधी मैदान सभा स्थल पर लोगों का अभिवादन करेंगे. यह वाहन पांच सीट का है.

चहुंओर लगे सीसीटीवी कैमरे :

प्रधानमंत्री आगमन को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया है. जिला प्रशासन कार्यक्रम स्थल का लगातार निरीक्षण कर रहा है. सुरक्षा के कई एजेंसी कार्य कर रही है. जिला प्रशासन की ओर से एक सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. नगवां हवाई अड्डा से विभावि तक और विभावि से जिला परिषद चौक से मटवारी गांधी मैदान सिंघानी चौक तक सीसीटीवी लगाया गया है. इसके अलावा इंद्रपुरी चौक, कार्यक्रम स्थल के ब्रांच रोड में भी कैमरे लगाये गये हैं. प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर अग्निशमन विभाग के छह दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है.

जिला परिषद चौक से मटवारी गांधी मैदान तक बैरिकेडिंग :

जिला परिषद चौक से मटवारी गांधी मैदान चौक तक बैरिकेडिंग की जा रही है. दो अक्टूबर को विशेष ट्रैफिक व्यवस्था शहर में रहेगी. दो अक्टूबर की सुबह से ही शहर के प्रवेश मार्गों पर ट्रैफिक के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. शहर की सड़कों पर छोटी और बड़ी सवारी वाहनों पर रोक रहेगी. रांची की ओर से आनेवाले सवारी वाहन भारत माता चौक फोर लेन बाइपास से निकलेंगे. पटना से आनेवाले वाहन नगंवा टोल प्लाजा से बाइपास होते हुए गुजरेंगे.

अतिक्रमण हटाया गया :

प्रधानमंत्री आगमन रूट से सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया. मटवारी गांधी मैदान के दोनों ओर डिस्ट्रिक्ट बोर्ड, पीटीसी, नया समाहरणालय सहित कई क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया.

सभा स्थल और आसपास में आज भी बिजली बाधित :

बिजली विभाग सभा स्थल और अन्य क्षेत्रों में मरम्मत कार्यों में तेजी लाया है. पिछले दो दिनों से बिजली मरम्मत के कार्य किये जा रहे हैं. एक अक्टूबर को रिलायंस फीडर, डीवीसी फीडर, टॉन वन, टू, थ्री फीडर सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा. इसके अलावा शहर के मिशन, लौहसिंघना 33 केवीए का लाइन बंद रहेगा. इस रूट में पेड़ की डाली काटने और नया पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है.

शहर में ढाई घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग में तीसरी बार आ रहे हैं. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को दो बजे हजारीबाग पहुंचेंगे. वह साढ़े चार बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौटेंगे.

जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान कार्यक्रम की शुरुआत दो अक्टूबर को करेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य कार्यक्रम विभावि में जन जातीय कार्य मंत्रालय कर रहा है. सोमवार को जनजातीय कार्य मंत्री जूएल उराम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें