27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसेक्ट विवि के विद्यार्थियों ने किया अयोध्या का शैक्षणिक भ्रमण

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल का शैक्षणिक भ्रमण किया.

हजारीबाग.

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल का शैक्षणिक भ्रमण किया. विद्यार्थियों ने अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, दशरथ महल, सरयू नदी, राम की पैड़ी, तुलसी स्मारक भवन, गुप्तार घाटी, नागेश्वर नाथ मंदिर, मणि पर्वत, लता मंगेशकर चौक सहित कई स्थानों का भ्रमण किया. इससे पूर्व आईसेक्ट के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार ने हजारीबाग कूद रेलवे स्टेशन से सभी विद्यार्थियों को रवाना किया. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है. शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्थलों, भौगोलिक एवं सामाजिक स्थितियों समेत कई जानकारियां प्राप्त होती है. जो विद्यार्थी के शैक्षणिक जीवन में महत्वपूर्ण है. विद्यार्थियों ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. शैक्षिणक भ्रमण में प्राध्यापक डॉ ओमप्रकाश दास, संजय कुमार दांगी, सबा प्रवीण, डॉ रोजीकांत, विद्यार्थियों में गुलशन कुमार, कुंदन कुमार, राजु राणा, ज्योति राणा, अर्चना सिन्हा, सन्नी कुमार, पूजा कुमारी, स्वर्णलता कुमारी, पुष्पलता कुमारी, सागर कुमार, पार्वती कुमारी, अंजलि दास, अभिषेक कुमार, राजन कुमार, रवि भूषण कुमार, नीतू कुमारी, संध्या कुमारी, काजल कुमारी सहित अन्य विद्यार्थी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें