अभियंता दिवस पर जुटे जिले भर के इंजीनियर, जल संकट और प्रबंधन पर परिचर्चा
हजारीबाग.
जिले में रविवार को 57वां अभियंता दिवस मनाया गया. इसमें विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी (इंजीनियर) शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी. वहीं, वर्तमान समय में जल संकट और प्रबंधन पर परिचर्चा हुई. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अशोक कुमार ने कहा हजारीबाग झील का पानी 50 वर्ष पहले स्वच्छ होता था. लोग सीधे रूप से पानी का सेवन करते थे. वर्तमान समय में यह प्रदूषित हो गया है. शहरीकरण के कारण अपने-अपने घरों का गंदा और प्रदूषित पानी को झील में समायोजित किया गया है. इस ओर सभी को गंभीर होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग (बरसात के पानी को जमा करना/रोकना) जरूरी है. चेकडैम, नदी, नाला तालाब अन्य सभी जलस्रोतों को मिलकर सुरक्षित करने की जरूरत है. कार्यक्रम में पांच सेवानिवृत्त इंजीनियर बलदेव प्रसाद यादव, सुदर्शन सिंह, बद्री नारायण, कृष्णा प्रसाद व ओम प्रकाश गुप्ता को उनके बेहतर कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता आशिष आंनद, नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीक्षण अभियंता भीम कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमृत प्रसाद सहित इंजीनियर राकेश कुमार, सुभाष कुमार, लाला यादव, सोनू कुमार, धनंजय कुमार, किशोर कुमार, रत्नेश प्रसाद, अर्पणा सिंह, प्रियंका कुमारी, अनूज कुमार, पंकज कुमार महतो, कुनाल कुमार, मो फिरदौस आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है