24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर में युद्धस्तर पर साफ-सफाई

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. गांधी मैदान में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी शुरू

हजारीबाग.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. गांधी मैदान में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. शहर में साफ-सफाई व बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आगमन वाले रूट को ध्यान में रखते हुए नगर निगम साफ-सफाई में जुट गया है. पर्यवेक्षक, नोडल पदाधिकारी और पदाधिकारियों की टीम गठित की गयी है. इस टीम में 18 सदस्यीय अभियंताओं और नगर प्रबंधक की टीम कार्यरत है. इन नोडल पदाधिकारियों की निगरानी तीन सहायक नगर आयुक्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मार्ग विभावि से झारखंड पुलिस अकेडमी, निर्मल महतो पार्क, डिस्ट्रिक बोर्ड चौक, पीटीसी चौक, गांधी मैदान, बाबूगांव चौक, गांधी मैदान परिसर, एनएच से क्षितिज हॉस्पिटल होते हुए संत कोलंबा कॉलेज, डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक में साफ-सफाई के कार्य में तेजी लायी गयी.

आज शहर के कई क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली व्यवस्था :

रविवार को शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी. सिंदूर सबस्टेशन के 11 केवीए से निकलने वाला जबरा, टाउन वन, टू, थ्री फीडर बंद रहेगा. विद्युत सहायक अभियंता आरपी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर की बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. इन फीडरों में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी. इसके अलावा मिशन के 33 केवीए, हीराबाग 33 केवीए, लोहसिंघना 33 केवीए फीडर की बिजली बंद रहेगी. प्रधानमंत्री के आगमन रूट में तार के नीचे पेड़ की डाली, सूखे पेड़, झूलते तार को दुरुस्त करने का काम होगा. सहायक अभियंता ने बताया कि जिस क्षेत्र में काम नहीं होंगे उस क्षेत्र की बिजली सामान्य दिनों की तरह रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें