बरही.
बरही प्रखंड मैदान में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को मालकोको बनाम रसोइया धमना टीम के बीच खेला गया. खेल के आखिर समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. खेल का निर्णय पेनाल्टी शूट से हुआ. इसमें मालकोको टीम ने छह गोल दाग कर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. मुख्यातिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष किसुन यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मनोज कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में देश का परचम लहराते हुए देखना चाहते है. सांसद मनीष जायसवाल ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित कर खेल को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, भाजपा प्रदेश नेता रंजीत चन्द्रवंसी, बरही पूर्वी मंडल अध्यक्ष सह मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय यादव, बरही पश्चिमी मंडल अध्यक्ष भगवान केशरी, विहिप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, मुखिया मंगलदेव यादव, शमशेर आलम, आकाश जायसवाल, मुन्ना यादव, परमेश्वर यादव, अभिषेक निषाद, बासुदेव यादव, बलराम केशरी, मुन्ना यादव, टिंकू आलम, सोनू केशरवानी, मोती सिंह, संजय दुबे, मनोज घोष, रामप्रसाद, बालेश्वर यादव मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है