11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अझाप्रा शिक्षक संघ उच्च न्यायालय के फैसले किया स्वागत

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई.

हजारीबाग.

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में 1993 नियम के तहत प्रोन्नति देने के आदेश का अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्वागत किया. प्रवीण कुमार ने कहा कि 1993 नियमावली प्रारंभिक शिक्षक वर्ग एक से आठ में नियुक्त हुए शिक्षक के लिए बना है. इस नियम में सीधी नियुक्ति से 2016 में वर्ग 6-8 के लिए नियुक्त हुए शिक्षकों के लिए कोई जिक्र नहीं है. ग्रेड एक से नियुक्त शिक्षकों के लिए बना है, जो ग्रेड-एक में आठ साल की सेवा पूरी करने के बाद रिक्त रहने पर ग्रेड चार में प्रोन्नति दी जाती है. ग्रेड चार में पांच साल की सेवा व जिनकी योग्यता स्नातकोत्तर है उन्हीं को ग्रेड-सात, प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जाती है. कोर्ट ने विभागीय पत्रांक 866 दिनांक 14 नवंबर 2023 को निरस्त कर दिया है. ज्ञात हो कि संघ इस पत्र के विरुद्ध विभाग पर आपत्ति जता चुकी है. बैठक में संजय चंद, राजेश्वर कुमार, राम दुलार राम, जितेंद्र सिंह, श्रीकांत सिन्हा, रवि किशोर कुमार, उमेश प्रजापति, चेतलाल राणा, कंचन कुमार, गोपाल राम, हरिश्चंद्र महतो, दीलिप यादव, नरेश रजक, अजय कुमार मेहता, महेंद्र प्रसाद व मनोज कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें