24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह पूर्व बना पीसीसी टूटा, लोगों ने दिया आंदोलन की चेतावनी

खपरियावां पंचायत स्थित पंचशील कॉलोनी में छह माह पूर्व लाखों की लागत से बना पीसीसी टूट गया.

कटकमसांडी.

खपरियावां पंचायत स्थित पंचशील कॉलोनी में छह माह पूर्व लाखों की लागत से बना पीसीसी टूट गया. यह कार्य ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से कराया गया था. यह निर्माण पंचशील कॉलोनी मुख्य पथ से संजय कुमार सिंह के घर से धीरज त्रिपाठी के घर होते हुए देवेन्द्र सिंह के घर से श्रीकांत पांडेय के घर होते हुए मृदुला सिंह के घर से सुरदीप कुमार के घर होते हुए कन्हैया सिंह के घर से बबन के घर होते हुए नरसिंह स्थान मुख्य पथ तक लंबाई 2.623 किलोमीटर कार्य का शिलान्यास तत्कालीन सांसद जयंत सिन्हा, तत्कालीन विधायक मनीष जायसवाल द्वारा 23 दिसंबर 2023 को हुआ था. निर्माण कार्य खुशी इन्टरप्राइजेज द्वारा किया गया. सड़क निर्माण हुए अभी छह महीना भी नहीं हुआ और सड़क जगह-जगह टूट कर बरसात के पानी में बहने लगा है. सड़क टूटने से ठीकेदार और विभाग के खिलाफ लोगों का जनाक्रोश भड़कने लगा है. मुखिया ने कहा कि मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन होगा. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग अगर ठेकेदारी पर कार्रवाई नहीं करता है तो आंदोलन को बाध्य होंगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें