बरकट्ठा. बरकट्ठा जीटी रोड और बाजार रोड़ इन दिनों जाम से कराह रहा है. इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन समस्या के समाधान करने को लेकर गंभीर नहीं है. सड़क जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरकट्ठा बाजार रोड सिंगल रहने के बाद भी दोनों किनारों पर फल, सब्जी और विभिन्न प्रकार की दुकानें लगा दी जाती है. जिससे खरीदारों की भीड़ होने ऊपर से सिंगल सड़क के कारण प्रतिदिन सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं जीटी रोड से बाजार रोड होकर बरकट्ठा और चलकुशा प्रखंड क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन अंदर प्रवेश करने के लिए खड़े हो जाते हैं. सिक्सलेन सड़क चौड़ीकरण निर्माण को लेकर बरकट्ठा डाकडीह से लेकर अस्पताल तक वन-वे रहने से पहले ही सड़क जाम लगती थी. समस्या के समाधान को लेकर ग्रामीणों द्वारा बरकट्ठा सीओ और पुलिस अधिकारी को कई बार सूचना दी गयी है, जिसपर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है