बिना नंबर की बाइक से आये थे दो अपराधी
कंपनी के कार्यालय और परिसर में चार राउंड की फायरिंग, कर्मियों में दहशत
हजारीबाग.
केरेडारी के टंडवा-केरेडारी मुख्य सड़क के डमहाबागी स्थित इक्विप केयर सर्विस सेंटर पर बुधवार की दोपहर 1.30 बजे दो अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की. इक्विप केयर सेंटर कोल कंपनी के वाहन की सविर्सिंग का काम करती है. सर्विस सेंटर में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी अरविंद मिश्रा ने बताया कि दो अपराधी बिना नंबर के काला रंग के बजाज पल्सर बाइक से वर्कशॉप आये. संजय नामक व्यक्ति के बारे में पूछताछ की और कंपनी के स्टोर रूम में चले गये. स्टोर रूप में लैपटॉप पर काम कर रहे जावेद से पूछताछ की और लैपटॉप पर दो राउंड फायरिंग कर दी. दो अन्य गोली सर्विस सेंटर परिसर में चलायी. दोनों अपराधी हाथों में हथियार लहराते डमहाबागी फोरलेन सड़क से टंडवा की ओर फरार हो गये. सूचना पर केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार और एसआई टिंकू कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल से खाली खोखा जब्त कर घटना की जांच और अपराधियों के धर-पकड़ में जुट गयी. घटना के बाद सर्विस सेंटर में दहशत का माहौल है. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी रंजीश का मामला लग रहा है. घटना के कारणों की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है