22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलकप्पी में गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन

बुनियादी विद्यालय बेलकप्पी में शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ.

बरकट्ठा.

बुनियादी विद्यालय बेलकप्पी में शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ. इसमें बैच वन और बैच टू में कुल 60 शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार लाल, प्रशिक्षक स्वामी राम तीरथ, छत्रु प्रसाद महतो, प्रताप कुमार व मनोज मंडल ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया. मनीष ने बताया कि अगला प्रशिक्षण 31 जुलाई से दो बैच बनाकर प्रारंभ होगा. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य क्लास वन और टू के बच्चों को बुनियादी साक्षरता भाषा ज्ञान के अलावा अन्य समस्याओं पर विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया जाना है. संकुल साधन सेवी रामकृष्ण पांडेय द्वारा प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया गया. शिक्षकों को प्रशिक्षण से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर आप सभी अपने-अपने विद्यालय में बच्चों को भाषा से संबंधित ज्ञान, किताब पढ़ने का ज्ञान तथा अक्षर और वर्ण को समझने में भरपूर सहयोग करें. इससे बच्चे वर्ग तीसरी, चौथी व पांचवीं में पुस्तकों को अच्छी तरह से पढ़ व समझ सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें