23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों का बुनियादी भाषा आधारित प्रशिक्षण शुरू

बीआरसी भवन में बुनियादी साक्षरता सुढृढ़ीकरण के तहत दो दिवसीय गैर आवासीय शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.

इचाक.

बीआरसी भवन में बुनियादी साक्षरता सुढृढ़ीकरण के तहत दो दिवसीय गैर आवासीय शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. यह कार्यक्रम झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना और रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. उद्घाटन बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव एवं जिला समन्वयक मीना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य प्रशिक्षक रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार दास एवं लक्ष्मण कुमार ने बताया कि आगामी दिनों में कक्षा एक और दो में एफएलएन किट, सभी सहायक सामग्रियों और रीडिंग कोर्नर का उपयोग सुनिश्चित करना है. रूम टू रीड से मीना कुमारी और नूतन कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से हिंदी भाषा के शिक्षको में दक्षता लाना है. ताकि दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता के सभी घटकों, मौखिक भाषा विकास, ध्वनि जागरूकता, वर्ण ज्ञान, शब्द भंडार, धारा प्रवाह पठन, समझ, लेखन और स्वतंत्र पठन समय पर विस्तार से समझ सके. बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने एफएलएन किट और सभी सहायक सामग्री शिक्षक संदर्शिका, नई किरण, प्राईमर कार्ड, पुस्तकालय की पुस्तकें का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. बीआरपी नरसिंह महतो ने अपने कक्षा-कक्ष अवलोकन के अनुभव एवं बेहतरी के प्रयासों को साझा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें