केरेडारी.
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत एनटीपीसी कर्मचारियों अपने जीवन में एक पौधा लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया. परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की. एनटीपीसी कर्मियों ने पौधा लगाकर मातृत्व सम्मान व पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा दिया. एनटीपीसी ने प्रभावित गांवों के छात्रों व रैयतों के बीच एक-एक पौधा वितरण किया. परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने कहा की यह पहल हमारे माताओं के प्रति प्रेम और सम्मान में पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को जोड़ती है. अपनी माताओं के नाम पर पेड़ लगाकर, हम एक स्वस्थ पर्यावरण बनाने के लिए योगदान दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है