21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur घाघीडीह सेंट्रल जेल में छठ पूजा में टूट जाती है धर्म की दीवार,बंदी देंगे भगवान सुर्य को अर्घ्य

घाघीडीह सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन की ओर से छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. घाघीडीह सेंट्रल जेल में महिला और पुरुष बंदी छठ पूजा करेंगे और अर्घ्य देंगे. जेल प्रबंधन ने इसकी तैयारी के लिए बंदियों से व्रत करने वालों की सूची मांगी है.

Jamshedpur Ghaghidih jail/Chhath Puja : घाघीडीह सेंट्रल जेल में छठ पूजा के दौरान धर्म की दीवार टूट जाती है. जेल में बंदियों की ओर से मनाए जाने वाले छठ पूजा में सभी धर्म के बंदी व्रती महिला-पुरुष का सभी भेद-भाव को दरकिनार कर सहयोग करने में जुट जाते है. ताकि पूजा की तैयारी काफी अच्छे ढंग से हो पाये. इस वर्ष भी घाघीडीह सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन की ओर से छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. घाघीडीह सेंट्रल जेल में महिला और पुरुष बंदी छठ पूजा करेंगे और अर्घ्य देंगे. जेल प्रबंधन ने इसकी तैयारी के लिए बंदियों से व्रत करने वालों की सूची मांगी है. अब तक सिर्फ एक महिला ने छठ पूजा करने को लेकर आवेदन जेल प्रबंधन को दिया है. लेकिन जेल प्रबंधन का मानना है कि अभी और भी बंदियों का आवेदन आना बाकी है.

बनेंगे अलग अलग छठ घाट :

मिली जानकारी के अनुसार अगर छठ पूजा करने में बंदियों का आवेदन आता है और उसमें Male भी शामिल होते है तो जेल में दो अलग-अलग छठ घाट बनाये जायेंगे. Male ward की ओर एक छठ घाट बना हुआ है. महिलाओं के लिए एक अस्थायी छठ घाट का निर्माण कराकर उसमें पानी भरा जायेगा. इसके अलावे छठ घाटों को सजाने के साथ Lighting भी की जायेगी. इसके अलावे छठ घाट के आस पास की साफ-सफाई का पूरा काम जेल प्रशासन द्वारा किया जायेगा. इसकी तैयारी भी शुरू कर लिया गया है. छठ में किस किस प्रकार का आयोजन किया जाना है उसकी planning भी जेल प्रशासन की ओर से किया जायेगा.

Chhath Puja
Jamshedpur घाघीडीह सेंट्रल जेल में छठ पूजा में टूट जाती है धर्म की दीवार,बंदी देंगे भगवान सुर्य को अर्घ्य 2

हर सुविधा उपलब्ध करायेगा जेल प्रशासन :

मिली जानकारी के अनुसार छठ पूजा में जेल प्रशासन की ओर से पूजन से संबंधित सभी प्रकार की तैयारी जेल प्रबंधन द्वारा की जाती है. ऐसे में लौकी-भात के दिन से ही सुबह वाला अर्घ्य के दिन तक सभी प्रकार की व्यवस्था जेल प्रशासन की ओर से किया जाता है. ऐसे में पूजन से संबंधित पूरी तैयारी की जाती है. खरना के दौरान सामूहिक खीर-पूड़ी की व्यवस्था, नहाय-खाय के दिन लौकी-भात का इंतजाम होता है. Jail में प्रसाद बनाने के लिए सामग्री, मिट्टी का चूल्हा से लेकर आम की लकड़ी तक का इंतजाम जेल प्रशासन करता है. इसके अलावे छठ पूजा से संबंधित सामग्री बंदी के परिजन की ओर से भी उपलब्ध करायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें