22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : कोल्हान में मंइयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ बहरागोड़ा से आज

Jamshedpur News : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी मंइयां सम्मान यात्रा के तहत चार दिवसीय कोल्हान प्रमंडल का सघन दौरा करेंगी. उसके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी रहेंगी. वे 26 से 29 सितंबर तक कोल्हान में तीन दर्जन से भी से ज्यादा जगहों पर जनसभा कर महिलाओं से रूबरू होंगी.

JamshedpurNews : महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी मंइयां सम्मान यात्रा के तहत चार दिवसीय कोल्हान प्रमंडल का सघन दौरा करेंगी. उसके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी रहेंगी. वे 26 से 29 सितंबर तक कोल्हान में तीन दर्जन से भी से ज्यादा जगहों पर जनसभा कर महिलाओं से रूबरू होंगी.गुरूवार को मंइयां सम्मान यात्रा के तहत उनके दौरे की शुरुआत बहरागोड़ा से होगी. गुरुवार को ही बहरागोड़ा के बाद वे घाटशिला के मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मैदान में एक आमसभा को संबोधित करेंगीं. इसके बाद वे मुसाबनी, जादूगोड़ा, पोटका, हाता, सुंदरनगर, करनडीह, जुगसलाई पहुंचेंगीं. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत होगा, वे उक्त जगहों पर सभा को संबोधित करेंगी. वहीं शाम में जुगसलाई में रात्रि चौपाल लगेगी. जिसमें वे महिलाओं से आमने-सामने बातें कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगी.गुरूवार को उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में होगा.बहरागोड़ा में मंत्री रामदास सोरेन, पूर्वी सिंहभूम जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा के विधायक समेत झामुमो के जिला, प्रखंड व पंचायत स्तरीय नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे.

कदमा उलियान में शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देंगे

27 सितंबर को वे कदमा उलियान जाकर शहीद निर्मल महतो समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद मानगो चौक, बोड़ाम, नीमडीह, रघुनाथपुर, चांडिल, कांड्रा, सरायकेला, राजनगर, खरसावां और फिर चाईबासा पहुंचेंगीं. रात्रि विश्राम चाईबासा में होगा. चाईबासा के बार 28 सितंबर को तांतनगर, मंझारी, कुमारडुंगी, मंझगांव, बालंडिया, झींकपानी, खुंटपानी व चक्रधरपुर का दौरा करेंगी. यहां रात्रि विश्राम चक्रधरपुर में होगा. 29 सितंबर को बुरिगोड़ा, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर, नोवामुंडी व जगन्नाथपुर आदि जगहों में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस तरह जगह चार दिवसीय कोल्हान दौरे का समापन जगन्नाथपुर में होगा.

पदाधिकारियों ने आयोजन स्थलों का निरीक्षण

बुधवार को झामुमो जिला समिति के पदाधिकारी और प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रा के दौरान होने वाली सभाओं और स्वागत कार्यक्रमों के स्थानों का बारीकी से जायजा लिया. इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी आयोजन स्थलों पर सही व्यवस्थाएं हों और यात्रा के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो.जिला कमेटी ने मंइयां सम्मान यात्रा की तैयारी पूरी कर ली है. इस यात्रा का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान निकालना है. इस यात्रा में झामुमो के विभिन्न पदाधिकारी शामिल होंगे, जिनमें झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन प्रमुख रूप से शामिल हैं.

पारंपरिक रीति-रिवाज से होगा स्वागत

जिन स्थानों पर मंत्री बेबी देवी और विधायक कल्पना सोरेन की सभाएं होनी हैं, वहां के प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. गुरुवार को यात्रा के आगमन पर पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया जाएगा. इसमें स्थानीय परंपराओं के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. यात्रा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर संवाद स्थापित किया जाएगा और स्थानीय समस्याओं को सुनकर समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे.

यात्रा का प्वाइंट टू प्वाइंट कार्यक्रम है तय

यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों ने कार्यक्रम रूट का बारीकी से निरीक्षण किया. प्वाइंट टू प्वाइंट योजना बनाई गई है ताकि यात्रा में किसी भी प्रकार की अड़चन न आए. हर पड़ाव पर सभा और स्वागत समारोह की योजना बनाकर प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस यात्रा के माध्यम से झामुमो अपने संगठन को और मजबूत करने का प्रयास कर रहा है. प्रत्येक आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को भी प्राथमिकता दी गई है. यात्रा के दौरान सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पूरे दल-बल के साथ स्वागत में शामिल हों. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी समन्वय किया गया है ताकि यात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें