जमशेदपुर. शहर में रविवार की शाम को आयी तेज आंधी-बारिश के कारण बागबेड़ा नया बस्ती में अचानक नाला का जलस्तर बढ़ गया. इस कारण बस्ती में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बागबेड़ा के नया बस्ती, बाबाकुटी, सिदो-कान्हू बस्ती और गोलगप्पा बस्ती के निचले इलाकों के लगभग 100 घरों में पानी घुस गया. शाम में बारिश के डर से लोग घर छोड़ कर सामान सहित सुरक्षित स्थान पर जाते दिखे. बागबेड़ा नया बस्ती व निचले इलाके में बारिश के दिनों में उस समय बाढ़ जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है, जब खरकई नदी में पानी भर जाता है और बागबेड़ा क्षेत्र से नदी की ओर जाने वाले नाले में पानी का बहाव रुक जाता है. वर्तमान समय में आयी यह बाढ़ की स्थिति नदी में पानी भरने की वजह से नहीं हुई है. यह स्थिति रिवर व्यू सोसाइटी के पास नाला की जमीन को अतिक्रमण किये जाने की वजह से उत्पन्न हुई है. नाला में मिट्टी डाल कर जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है. इस वजह नाले की चौड़ाई कम हो गयी है. नतीजतन समूचे बागबेड़ा-कीताडीह क्षेत्र का बारिश का पानी नदी में जाने की जगह बस्तियों की ओर घुस जा रहा है. पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग अंचलाधिकारी से की थी. साथ ही बारिश के समय बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करने की भी बात कही थी, लेकिन अंचल कार्यालय ने शिकायत पर कार्रवाई करने की जगह मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था.
जिप सदस्य ने दौरा कर स्थिति का लिया जायजा
बागबेड़ा नया बस्ती व निचले क्षेत्र में 100 घरों में नाला का पानी घुस गया है. सूचना मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य डॉ कविता परमार नया बस्ती पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने तत्काल अंचलाधिकारी व जुगसलाई के विशेष पदाधिकारी से बातचीत कर स्लुइस गेट को साफ-सफाई करने की मांग की. उन्होंने बताया कि सोमवार को स्लुइस गेट को साफ-सफाई किया जायेगा. जिला परिषद सदस्य बागबेड़ा-गांधीनगर शाखा मैदान के पास तेज आंधी पानी से गिर पेड़ व दो बिजली के खंभे भी देखने गयी थी. पेड़ गिरने की वजह से दो घरों को भारी नुकसान हो गया है. उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से बातचीत कर खंभे को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की. इसके साथ ही जिले के वरीय अधिकारियों को मामले की दी.
जुगसलाई अंडर ब्रिज में भरा पानी, अटक गये कई वाहन
तेज बारिश ने टाटा पिगमेंट गेट के समीप जुगसलाई अंडर ब्रिज को तालाब बना दिया. वाहनों के फंसने से अंडर ब्रिज के नीचे लबालब पानी में बस, टेंपो और दोपहिया वाहन अटक गए. यहां तक कि मोटरसाइकिल, साइकिल और पैदल यात्रियों को भी आगे बढ़ने में बड़ी मुश्किलें हो रही थीं. अंडर ब्रिज के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. हल्की बारिश होते ही अंडर ब्रिज में हमेशा पानी भर जाता है. बावजूद इसके समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाल समझ से परे है. टाटानगर स्टेशन की ओर से बिष्टुपुर, सोनारी, साकची व आदित्यपुर की ओर जाने के लिए यह मुख्य अंडर ब्रिज है. जिससे होकर हजारों लोग प्रतिदिन आना-जाना करते हैं.
Advertisement
बागबेड़ा के निचले बस्तियों में 100 घरों में घुसा पानी, जुगसलाई अंडर ब्रिज के नीचे भरा लबालब पानी, लोग रहे परेशान
शहर में रविवार की शाम को आयी तेज आंधी-बारिश के कारण बागबेड़ा नया बस्ती में अचानक नाला का जलस्तर बढ़ गया. वहीं तेज बारिश ने टाटा पिगमेंट गेट के समीप जुगसलाई अंडर ब्रिज को तालाब बना दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement