20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गदड़ा वासी पाइपलाइन लीकेज की समस्या से परेशान, 24 को भूख हड़ताल पर बैठेंगे

पानी की कमी से स्वास्थ्य और दैनिक जीवन प्रभावित हो रहे हैं. अधिकारियों के वादे और आश्वासन के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश और असंतोष बढ़ता जा रहा है.

जमशेदपुर:परसुडीह क्षेत्र के गदड़ा पंचायत में जगह-जगह पर पाइपलाइन में लीकेज की समस्या है. पाइपलाइन लीकेज की वजह से कई बस्तियों में पानी का सप्लाई बाधित हो गया है. इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधि व बस्तीवासी कई बार मौखिक व लिखित रूप में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई को जानकारी दे चुके है. बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं होने से बस्तीवासियों में रोष है. शुक्रवार को पूर्व पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत ने बताया कि गदड़ा पंचायत के लोग पाइपलाइन में लीकेज की समस्या से परेशान हैं. लीकेज की समस्या को दूर नहीं करने पर उनका सब्र का बांध टूट चुका है. इसलिए अब बस्तीवासी गदड़ा चौक पर एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे. यह भूख हड़ताल शांतिपूर्वक प्रजातांत्रिक तरीके से किया जायेगा. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो प्रखंड व उपायुक्त के सामने भूख हड़ताल किया जायेगा.

धरातल पर नहीं आते हैं जलापूर्ति विभाग के अधिकारी
जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को पानी की पाइपलाइन लीकेज होने की समस्या के संबंध बताया गया है. बावजूद इसके वे स्थल को देखने तक के लिए नहीं आते हैं. उनसे बातचीत करने पर वे जल्द ही समस्या को दूर करने का आश्वासन पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों को देते हैं. लेकिन वे कभी भी समस्या को समाधान करने के लिए नहीं आते हैं. जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के कारण ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पानी की कमी से स्वास्थ्य और दैनिक जीवन प्रभावित हो रहे हैं. अधिकारियों के वादे और आश्वासन के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश और असंतोष बढ़ता जा रहा है.

मनमर्जी तरीके से काम करते हैं अधिकारी
गदड़ा निवासी बिरजू पात्रो ने बताया कि बस्तीवासियों की ओर से पानी का पाइपलाइन में लीकेज की समस्या के संबंध में अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया है. इसके बावजूद अधिकारी स्थल का निरीक्षण करने तक नहीं आए हैं. ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी उनसे बातचीत की, जिसमें अधिकारियों ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. हालांकि उन्होंने कभी भी समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इसलिए अब बस्तीवासी अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए सख्त कदम उठाने को बाध्य हो गये हैं. उन्होंने कहा कि जलापूर्ति विभाग के अधिकारी किसी की बात नहीं मानते हैं. वे मनमर्जी तरीके से काम करते हैं. उनको जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं रह गया है.

परसुडीह से गदड़ा तक पाइपलाइन में लीकेज की समस्या
परसुडीह चांदनी चौक से लेकर गदड़ा तक जगह-जगह पर पानी की पाइपलाइन में लीकेज की समस्या है. सुबह में जब पाइपलाइन से जलापूर्ति किया जाता है. उस समय शंकरपुर व सरजामदा क्षेत्र का मुख्य सड़क, सड़क ना होकर नाला में तब्दील हो जाता है. पाइपलाइन में लीकेज की वजह से परसुडीह से लेकर गदड़ा गाेविंदपुर फाटक तक रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुका है.पाइपलाइन लीकेज के कारण ग्रामीणों को पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. लीकेज के कारण पानी बर्बाद हो रहा है. जिससे लोगों को पीने, खाना बनाने, और अन्य घरेलू कार्यों के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. इससे उनकी दैनिक जीवन की आवश्यकताएं पूरी नहीं हो पा रही है.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें