21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के इस शहर में स्टील और लोहे से बन रहा 100 बेड का अस्पताल, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड का फील्ड फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल बन रहा है. यह हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. 50-50 बेड के दो हिस्सों में यह बंटा होगा. इसका उपयोग महामारी या किसी इमरजेंसी के लिए जायेगा.

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड का फील्ड फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल (Field Fabricated Hospital) बनाया जा रहा है. इसकी 638.9 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. इस अस्पताल को स्टील और लोहे से बनाया जा रहा है. इसका उपयोग महामारी या किसी इमरजेंसी के लिए जायेगा. नेशनल हेल्थ मिशन के तहत झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम, रांची द्वारा इसका निर्माण हाईटेक कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है.

सीएम ने इस अस्पताल का किया शिलान्यास

बताया जाता है कि सात नवंबर, 2022 को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा इस अस्पताल का शिलान्यास किया गया था. यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, ताकि किसी प्रकार की महामारी में इसका उपयोग किया जा सके.

हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा हॉस्पिटल

सदर अस्पताल परिसर में बन रहे 100 बेड के फील्ड फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में 50-50 बेड का अलग-अलग दो पार्ट में होगा. यह दोनों वार्ड वातानुकूलित होने के साथ सभी बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे. इस वार्ड को पीएसए प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई की जायेगी. इसके अलावे हॉस्पिटल में मरीजों, डॉक्टरों, महिला और पुरुष कर्मचारियों के लिए अलग-अलग शौचालय होगा. जलापूर्ति के लिए समरसेबल और टंकी लगाया जायेगा. इसके साथ ही हॉस्पिटल में जांच करने से संबंधित सभी तरह की हाईटेक मशीनें लगायी जायेगी, ताकि मरीजों का तुरंत जांच कर उनका इलाज शुरू हो सकें. इसके साथ ही हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको देखते हुए हॉस्पिटल में हर समय डॉक्टर और कर्मचारियों की तैनाती रहेगी. उनके द्वारा मरीजों की जांच कर इलाज किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand News: जमशेदपुर के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का कराना है एडमिशन, तो जानें लॉटरी की तारीख

100 बेड का फील्ड फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल का हो रहा निर्माण : सिविल सर्जन

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड का फील्ड फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल का निर्माण होने की जानकारी मिली है. इस अस्पताल का उपयोग महामारी या किसी इमरजेंसी के लिए किया जायेगा. इसके बारें में विशेष जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें