जमशेदपुर. टाटा फुटबॉल एकेडमी (टीएफए) के तीसरे फेज का ट्रायल मंगलवार को टीएफए ग्राउंड में संपन्न हुआ. इसमें 140 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. 19 नवंबर से शुरू हुए इस ट्रायल का चौथा फेज बुधवार से शुरू होगा. इसमें केरला के 334 नवोदित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं, 29 और 30 नवंबर को अंतिम फेज का ट्रायल होगा. इस ट्रायल में भारत के 26 राज्य के कुल 1095 नवोदित फुटबॉलर हिस्सा ले रहे हैं. ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ियों टाटा फुटबॉल एकेडमी में अगले चार वर्षों तक नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी. खिलाड़ियों को नि:शुल्क शिक्षा भी प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है