24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम में डेंगू की जांच कर रही 27 टीम, मानगो के हिलव्यू व रिपीट कॉलोनी में मिले सबसे अधिक लार्वा

सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने कहा कि जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को मिलाकर 27 टीम बनायी गयी है जो घरों की जांच के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है तथा लोगों को जागरूक कर रही है.

जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में सबसे ज्यादा डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उस क्षेत्र में दो टीम लगायी गयी है जो प्रतिदिन एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है. कर्मचारियों के मुताबिक हिलव्यू कॉलोनी, रिपीट कॉलोनी के अधिकतर घरों में डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं. शनिवार को दोनों जगहों के 601 घरों को सर्वे किया गया. इनमें 31 घरों में डेंगू पॉजिटिव लार्वा मिले.

इस दौरान 1274 कंटेनरों की जांच की गयी. इनमें 70 कंटेनर ऐसे थे, जिसमें डेंगू फैलाने वाले मच्छर के लार्वा मिले. उन्हें नष्ट कर दिया गया. टीम ने 940 लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया. टीम में ब्रह्मराज यादव, कुंदन कुमार, प्रेम कुमार झा, रूप कच्छप, सुरेश उरांव, सत्येंद्र सिंह, सूर्यकांत ठाकुर, धर्मराज यादव आदि शामिल थे.

अभियान में लगायी गयी है 27 टीम : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने कहा कि जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को मिलाकर 27 टीम बनायी गयी है जो घरों की जांच के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है तथा लोगों को जागरूक कर रही है. सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि अगर किसी भी अस्पताल में डेंगू के लक्षण वाले मरीज मिले तो उसका नमूना जिला सर्विलेंस विभाग भेज कर जांच करायें.

Also Read: जमशेदपुर में तेजी से फैल रहा डेंगू, हर दिन मिल रहे संदिग्ध मरीज, जानें इससे बचने के उपाय

डेंगू के 39 संदिग्ध मरीजों का नमूना जांच के लिए भेजा गया

सर्विलेंस विभाग ने 1शनिवार को जिले के 39 डेंगू के संदिग्ध मरीजों का नमूना जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा. इनमें 22 मरीज चाकुलिया के रहने वाले हैं. वहीं गोलमुरी के सात, मानगो के आठ व सरायकेला के दो संदिग्ध मरीजों का नमूना जांच के लिए भेजा गया है. चाकुलिया के कुछ मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कुछ का उनके घरों में ही चल रहा है. वहीं बाकी 17 लोगों का इलाज गुरुनानक हॉस्पिटल, टिनप्लेट अस्पताल व ब्रह्मानंद अस्पताल में चल रहा है. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने सभी केंद्र प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के साथ-साथ ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजों को डेंगू के प्रति जागरूक करने को कहा है.

छह साल का बच्चा सहित 13 पॉजिटिव मिले

शनिवार को जिले में 13 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें छह साल का बच्चा भी शामिल है. इनका इलाज टीएमएच, टेल्को, टिनप्लेट सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है. पॉजिटिव में दो सरायकेला, एक बोकारो, चाकुलिया के दो, मुसाबनी के एक, मानगो के तीन, कदमा दो, सोनारी व बारीडीह के एक-एक मरीज शामिल हैं. अभी तक जिले में 1387 डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच हो चुकी है. इसमें 174 लोग डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. इसमें 21 दूसरे जिले के, बाकी 153 इस जिले के मरीज हैं.

Also Read: रिम्स में डेंगू व मलेरिया के मरीज बढ़े, स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को दिया ये निर्देश

गालूडीह में डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच करने पहुंची विभाग की टीम

जमशेदपुर. जिले में तेजी से फैल रहे डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्कता बरत रही है. जिला मलेरिया विभाग को सूचना मिली कि गालूडीह निरामय हेल्थ केयर सेंटर में डेंगू के तीन संदिग्ध मरीज का इलाज चल रहा है, जिसका प्लेटलेट काफी कम है. इसकी जानकारी मिलने पर जिला सर्विलेंस विभाग व मलेरिया विभाग की टीम गालूडीह निरामय हेल्थ केयर सेंटर पहुंची, जहां उनकी रिपोर्ट देखने पर पता चला कि उनका प्लेटलेट ठीक है. वहीं उनकी डेंगू जांच के लिए तीनों संदिग्ध मरीजों का नमूना लिया गया.

Also Read: देवघर में इलाज तक की व्यवस्था नहीं, लेकिन विभाग मना रहा डेंगू रोधी माह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें