Jharkhand News: मानगो नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई में कोताही बरतने पर कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने तीन ठेकेदार को शोकॉज किया है. एनएस कंस्ट्रक्शन, सोनल एंटरप्राइजेज और मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज को सात दिन के अंदर शोकॉज का जवाब देने को कहा गया है. औचक निरीक्षण के दौरान मानगो निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने कुछ क्षेत्रों में साफ-सफाई कार्यों में कमी पायी और पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी कार्यरत नहीं मिले. इस कारण तीनों सफाई ठेकेदारों को स्पष्टीकरण मांगा है.
डेंगू को लेकर विशेष अभियान चलाने का आदेश
सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने निगम के सभी सफाई संवेदकों संग बैठक की. इसमें निगम क्षेत्र की साफ-सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त की और कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने डेंगू को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने को कहा. बैठक में सभी नगर प्रबंधक, सफाई पर्यवेक्षक और सफाई संवेदक उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड : टिनप्लेट का टाटा स्टील में विलय के बाद भी जारी रहेगा विस्तारीकरण
मानगो में डेंगू को लेकर फॉगिंग व सफाई की मांग
इधर, झामुमो मानगो प्रखंड अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव से मिलकर डेंगू के प्रकोप को देखते हुए जगह-जगह पर फॉगिंग कराने और छोटी-बड़ी नालियों की सफाई कराने, ब्लीचिंग का छिड़काव नियमित कराने की मांग की. इस मौके पर शेख बदरुद्दीन, उज्ज्वल दास, विनोद दे, कालू गोराई, इस्लाम खान, परवेज खान, रंजीत दास,मनू मांझी, धनो टुडू मौजूद थे.
हरहरगुट्टू व मानगो में चला सर्च अभियान, 630 घरों की हुई जांच, 27 में मिले डेंगू के लार्वा
डेंगू की पहचान को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला फाइलेरिया विभाग ने सोमवार 28 अगस्त, 2023 को 630 घरों में सर्च अभियान चलाया. इसमें 27 घरों में डेंगू के लार्वा पाये गये. टीम ने 3416 कंटेनर की जांच की, जिसमें 49 में लार्वा मिले. टीम द्वारा इन सभी में एंटी लार्वा का छिड़काव किया. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि मानगो क्षेत्र में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज व लार्वा मिल रहे हैं. इसे देखते हुए विभाग की दो टीमें लगायी गयी हैं. जहां भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं उन सभी स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेज कर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, कई सामान बरामद
बच्चों से बुजुर्ग तक मिले डेंगू पॉजिटिव
सोमवार को जिले में 17 डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें 16 पूर्वी सिंहभूम व एक दूसरे जिले का रहने वाला है. 17 पॉजिटिव में चार साल के बच्चा सहित 62 वर्ष के बुजुर्ग भी शामिल हैं. जिले में मिले पॉजिटिव में मानगो के छह, बिष्टुपुर के तीन, सोनारी व बारीडीह में दो-दो, साकची, पंक्षी मुहल्ला जुगसलाई, कदमा के एक-एक मरीज शामिल हैं. इन सभी पॉजिटिव का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं 47 संदिग्ध डेंगू के मरीजों का नमूना जांच के लिए लिया गया है. इसमें सबसे ज्यादा मानगो के 20, घाटशिला के आठ लोग शामिल हैं. इन सभी का इलाज गुरुनानक हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स अस्पताल, ब्रह्मानंद अस्पताल, टीएमएच सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है. सर्विलांस विभाग ने सभी मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है.