फ्लाईओवर निर्माण का मामला. विभाग ने प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा, सरकार से मांगी गयी राशि मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर: मानगो-साकची के बीच बन रहे 2.8 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर के एलाइनमेंट से टाटा स्टील के पाइप लाइन, बिजली टावर, बिजली की लाइन व अन्य शिफ्ट किया जायेगा. इसमें 55 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक टाटा स्टील के टेक्निकल टीम ने इसका सर्व कर 55 करोड़ रुपये का एक प्रस्ताव बनाकर पथ निर्माण विभाग को सौंपा है. वहीं पथ निर्माण विभाग, जमशेदपुर प्रमंडल ने टाटा स्टील के इस प्रस्ताव की मंजूरी देने के साथ फंड की डिमांड झारखंड सरकार से की हैं. इतना ही नहीं मानगो-साकची फ्लाईओवर के एलाइनमेंट के नीचे से हटकर मानगो चौक से डिमना जाने के क्रम में बायी ओर पाइप लाइन, बिजली टॉवर व बिजली लाइन बिछाने के लिए जगह भी चिह्नित किया गया हैं. फ्लाईओवर का निर्माण गुजरात अहमदाबाद की दिनेश चंद्र अग्रवाल और इभ्रास्कॉन की ज्वाइंट वेंचर कर रही है. 252 करोड़ रुपये की लागत से इपीसी मोड में फ्लाइओवर का निर्माण 18 माह की समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य हैं. चूंकि झारखंड सरकार के उक्त प्रोजेक्ट की लागत 252 करोड़ निर्धारित है. शिफ्टिंग के लिए अतिरिक्त फंड की डिमांड की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है