17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में आये 7847 आवेदन, 2332 का हुआ निष्पादन

आपकी योजना-आपकी सरकार - आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों में लगाये गये शिविर में पहले दिन बुधवार को 7847 आवेदन आये. इसमें 2332 आवेदनों का शिविर में ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया.

जमशेदपुर: ‘आपकी योजना-आपकी सरकार – आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंडों में लगाये गये शिविर में पहले दिन बुधवार को 7847 आवेदन आये. इसमें 2332 आवेदनों का शिविर में ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. अन्य आवेदनों के निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है. पहले दिन बहरागोड़ा के मुटुरखाम पंचायत, मुसाबनी के उत्तरी ईचड़ा, घाटशिला के आसना, जमशेदपुर सदर के केरूआडुंगरी, पोटका के तेंतला, चाकुलिया के कुचियाशोली, डुमरिया के कुमड़ाशोल, पटमदा के कमलपुर गुड़ाबांदा के बालिजुड़ी, धालभूमगढ़ के नूतनगढ़, जेएनएसी अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन साकची,

जुगसलाई नगर परिषद के नसीम मैरेज हॉल, ईदगाह मैदान एवं मानगो नगर निगम अंतर्गत जवाहर नगर उर्दू मध्य विद्यालय मुर्दा मैदान मानगो में शिविर का आयोजन किया गया. बोड़ाम प्रखंड में 15 अक्टूबर से पंचायत स्तरीय शिविर निर्धारित है. विशेष फोकस योजनाओं में से सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत 2746 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी लुंगी का वितरण,

केसीसी हेतु 49 आवेदन, सेवा का गांरटी अधिनियम अतर्गत विभिन्न जाति-मृत्यु/आवासीय/आय प्रमाण पत्र के 88, ई श्रम पोर्टल पर निबंधन 79, विद्युत समस्या संबंधी 20, लगान रसीद निर्गत के 23, मुख्यमंत्री पशुधन के 111, फूलो झानो आशीर्वाद योजना के 33, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के कुल 2878 आवेदन तथा सामाजिक सुरक्षा के 619 आवेदन आये. सभी पंचायतों में आयोजित शिविरों में नुक्कड़-नाटक के जरिये जन जागरूकता का कार्यक्रम किया गया. उपायुक्त विजया जाधव मुसाबनी प्रखंड के उत्तरी इचड़ा पंचायत भवन में आयोजित शिविर में शामिल हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें