15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान को ‘अबुआ आवास योजना’ की सौगात, अफसरों से बोले चंपाई सोरेन- गरीबों के साथ न हो अन्याय

चंपाई सोरेन ने कहा कि सभी योजनाएं समयसीमा में पूरी होंगी. राज्य में भाईचारा, बंधुत्व बढ़ेगा. आंदोलनकारियों के त्याग से झारखंड बना है, हम सबको मिलकर इसको संवारना है. आवास योजना के लक्ष्य को हासिल करना है.

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शुक्रवार (9 फरवरी) को कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों को अबुआ आवास योजना की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने पहले चरण में 24,827 लाभुकों के बैंक अकाउंट में 74.48 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. साथ ही अधिकारियों को नसीहत दी कि आवेदन के अनुरूप ही लाभुकों का चयन हो. किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी भूमिका निभाएं.

आवेदन के अनुरूप हो काम, किसी प्रकार की न हो गड़बड़ी

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए, यह अधिकारी सुनिश्चित करें. चंपाई सोरेन ने केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी जमकर निशाना साधा. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड को सजाना-संवारना हमारा काम है. हेमंत बाबू के जेल जाने के बाद जो काम अधूरे रह गए हैं, उसे हम पूरा करेंगे.

Also Read: चंपाई सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 24827 लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए 74.48 करोड़, ईडी पर बरसे विधायक

समयसीमा में पूरी होंगी सभी योजनाएं

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की सभी योजनाएं समयसीमा के अंदर पूरी होंगी. राज्य में भाईचारा और बंधुत्व का भाव बढ़ेगा. आंदोलनकारियों के त्याग से झारखंड बना है, हम सबको मिलकर इसको संवारना है. आवास योजना के लक्ष्य को हासिल करना है.

भाजपा सरकार पर बोला हमला

सीएम चंपाई सोरेन ने पूर्व की भाजपा सरकारों पर जमकर हमला बोला. कहा कि डबल इंजन की कई सरकारें आईं. अब उनका एक इंजन खराब हो चुका है. यह इंजन अब कभी ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने झारखंड को लूटा, बदनाम किया. ये लोग भ्रष्टाचार की बात करते हैं. हेमंत सोरेन ने झारखंड में विकास किया. आम लोगों के हित में योजनाएं बनाईं. उसे लागू करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को पंचायतों तक भेजा. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास देने से मना कर दिया, तो हेमंत बाबू (हेमंत सोरेन) ने अपने दम पर अबुआ आवास योजना की परिकल्पना की. आज इसकी शुरुआत भी हो गई है.

खेतों को 12 महीने मिलेगा पानी

चंपाई सोरेन ने कहा कि गठबंधन की सरकार पाइपलाइन के जरिए झारखंड में खेतों तक पानी पहुंचाएगी. खेतों में अब 12 महीने पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में अगर डिमना लेक का पानी 10 तल्ला मकान तक पहुंच सकता है, तो किसानों के खेत तक पानी क्यों नहीं पहुंच सकता. हम स्वर्णरेखा, खरकई के पानी को खेतों तक पहुंचाएंगे.

Also Read: Jharkhand Cabinet: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार शुरू करेगी ‘अबुआ आवास’ योजना, पीएम आवास से बड़ा होगा मकान

बेहतर शिक्षा हासिल करें झारखंड के बच्चे

झारखंड के मुख्यमंत्री ने बच्चों से अपली की कि वे बेहतर शिक्षा हासिल करें. इसके लिए हेमंत सोरेन ने जो परिकल्पना की थी, उसको हम साकार करेंगे. आदिवासी बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए उन्होंने मॉडल स्कूल खोले. गुरुजी क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की. सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की. हेमंत सोरेन के इन दूरदर्शी कार्यों की वजह से विपक्ष घबरा गया. इसलिए साजिश के तहत उन्हें केंद्रीय एजेंसियों के जरिए जेल में बंद कर दिया.

शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन ने कभी समझौता नहीं किया

चंपाई सोरेन ने गोपाल मैदान से शिबू सोरेन के आंदोलन का भी जिक्र किया. कहा कि शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने कभी समझौता नहीं किया, इसलिए हेमंत बाबू को जेल जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि सच्चाई की कभी हार नहीं होती. आज महागठबंधन ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा. हमारी सरकार हर गरीब और जरूरतमंद के साथ खड़ी रहेगी. हम चाहते हैं कि झारखंड की खनिज संपदा का उचित उपयोग हो, ताकि हमारा प्रदेश विकसित बने. ये आपकी सरकार है. ये सरकार गांव से ही चलेगी. हर गांव को सजाना है, संवारना है. छूटे गांवों में बिजली पहुंचाना है.

Also Read: झारखंड में अब बनेंगे 20 लाख अबुआ आवास, 75 हजार होंगे खूंटी व सिमडेगा के लिए, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

झारखंड को विकसित प्रदेश बनाना है : चंपाई सोरेन

खुद को हेमंत सोरेन पार्ट-2 बताने वाले चंपाई सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर और अन्य क्षेत्रों में बहुत अंतर है. जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत संरचना तैयार करने का मन बनाया है. यहां की निजी कंपनियों में 50 फीसदी आदिवासी, मूलवासी को नौकरी मिलेगी. इससे आदिवासी समृद्ध होंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि झारखंड प्रशासन के सभी पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को लागू करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें