Jharkhand News: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल से गुरुवार को फरार हुआ आरोपी राज कुमार मुंडा को साकची पुलिस ने शुक्रवार को तमाड़ से गिरफ्तार कर लिया है. कोविड जांच के लिए ले जाने समय वह कमरे में खिड़की का शीशा तोड़कर फरार हो गया था. उसे वापस साकची थाना लाया गया. पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. साकची थाना में राज कुमार मुंडा के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस पर पत्थरबाजी का आरोप
राज कुमार मुंडा सरायकेला के कुचाई का रहने वाला है. कुचाई पुलिस ने अफीम की खेती नष्ट करने के दौरान पत्थरबाजी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया था. एक माह से राज कुमार मुंडा का एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज चल रहा था. राज कुमार मुंडा हार्ट का मरीज है. एमजीएम अस्पताल से भागने के बाद वह पैदल भुइयांडीह बस स्टैंड पहुंचा. वहां से बस से तमाड़ गया और रिश्तेदार के घर में छुपा हुआ था. वहीं से उसे पकड़ा गया. एसएसपी प्रभात कुमार ने एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) सुमित अग्रवाल को घटना की जांच का आदेश दिया है.
एमजीएम से पूर्व में भी भाग चुके हैं कैदी
एमजीएम अस्पताल से पूर्व में भी कई कैदी भाग चुके हैं. 27 दिसंबर 2021 को कोविड वार्ड से कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार हो गया था. आठ जुलाई 2022 को मुसाबनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार धोखाधड़ी का आरोपी मो. समीर हथकड़ी फरार हो गया था. 15 नवंबर 2018 को आर्म्स एक्ट का आरोपी चंद्रशेखर जायसवाल उर्फ गुंजन जायसवाल यहां से भाग गया था. 10 नवंबर 2021 को नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने का आरोपी वरुण महतो एमजीएम अस्पताल से फरार हो गया था.
Also Read: झारखंड : जमशेदपुर की 2 कंपनी के कर्मचारियों का 1 अप्रैल से लंबित हो जायेगा ग्रेड रिवीजन, जानें कारण
एएसपी को जांच का निर्देश : एसएसपी
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि एमजीएम अस्पताल से फरार कैदी को तमाड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है. एएसपी को जांच का निर्देश दिया गया है. लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई होगी.