Jamshedpur news.
बोड़ाम प्रखंड के कुइयानी पंचायत के ग्राम बाघरा में भारत सरकार के चावल विकास निदेशालय के निदेशक डॉ मान सिंह द्वारा स्थल भ्रमण किया गया. आत्मा द्वारा उक्त ग्राम में किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर सरसों बीज का वितरण खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नति योजना के तहत किया गया था, जिसका भौतिक निरीक्षण के लिए डॉ मान सिंह ने दौरा किया. उनके साथ तकनीकी सहायक सूरज सिंह भी थे. ग्राम बाघरा में 81 किसानों के द्वारा सरसों की खेती की गयी है, जिसमें 20 हेक्टेयर प्रक्षेत्र को कलस्टर के रूप में प्रत्यक्षण के लिए चिह्नित किया गया है. पहाड़पुर पंचायत के ही ग्राम कोइयानी के किसान दलगोविन्द सिंह को 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र ट्रैक्टर चालित रोटावेटर उपलब्ध कराया गया है, जिनसे अधिकारी द्वारा योजना एवं अनुदान आदि के बारे में पूछा गया. भ्रमण के क्रम में बोंटा पंचायत के बोंटा गांव में किसानों से योजना की जानकारी ली गयी. आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी द्वारा जानकारी दी गयी कि बीज के साथ-साथ कृषि उत्पादन भी किसानों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है.दो किसान के प्लॉट का जियो टैगिंग एंट्री किया गया
तकनीकी सहायक सूरज सिंह ने जियो प्लॉटिंग कैसा करना है मोबाइल एप के माध्यम से किसानों के साथ-साथ प्रसार कर्मियों को भी जानकारी दी. मौके पर दो किसान के प्लॉट का जियो टैगिंग एंट्री किया गया. सूरज सिंह ने कहा कि खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नति योजना के अन्तर्गत जितने भी प्लॉटों में डेमोस्ट्रेशन का कार्य किया गया है, उसका जियो टैगिंग एंट्री किया जायेगा. इसमें किसानों के खेतों का जीपीएस फोटो अपलोड होगा, बोआई से लेकर कटाई तक तीन स्टेज का फोटो, फसल कटनी का फोटो एवं क्या-क्या खाद, कीटनाशक उपयोग किया गया है, उन सबका डाटा इसमें एंट्री किया जायेगा, जिसे भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन अनुश्रवण किया जा सकेगा.पोटका प्रखंड के खुर्शी गांव में योजना के कार्य को देखा
इधर डॉ मान सिंह अपने दल के साथ पोटका प्रखंड के खुर्शी गांव में योजना के कार्य को देखने गये. डोमजुड़ी पंचायत अन्तर्गत इस गांव में 50 किसानों ने चना की खेती 18 हेक्टेयर में की है. राज्य सरकार के योजना एग्री स्मार्ट ग्राम अन्तर्गत खुर्शी गांव स्थानीय विधायक के अनुशंसा के आलोक में चयनित गांव है, जिसमें कृषि विभाग द्वारा कृषक गतिविधियों का कार्य किया जा रहा है. पंचायत अन्तर्गत हाथीविंदा गांव के लाभुक किसान कुवंर हांसदा, जिन्हें खाद्य एवं पोषण सुरक्षा कृषोन्नति योजना अन्तर्गत मल्टी क्रॉप येसर मशीन 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया है, उनसे भी अधिकारी द्वारा बातचीत की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है