जमशेदपुर. झारखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैंप कीनन स्टेडियम में चल रहा है. कैंप में झारखंड की स्टार महिला क्रिकेटर अश्विनी कुमारी भी शिरकत कर रही हैं. वह आने वाली सीजन की तैयारी में जुटी हैं. अश्विनी अपने बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग के अलावा फिटनेस को बेहतर करने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. अश्विनी कुमारी ने प्रभात खबर से कहा कि उनका पूरा ध्यान आने वाले सीजन पर है. इसलिए वह कोच के हर निर्देश का पालन कर रही हैं. अश्विनी झारखंड की एक मात्र महिला क्रिकेटर हैं जिनको महिला आइपीएल में खेलने का मौका मिला है. महिला आइपीएल में अश्विनी दिल्ली कैपिटल्स व गुजरात की टीम की ओर से खेल चुकी हैं. उन्होंने अपने आइपीएल के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इतने बड़े मंच पर बहुत कुछ सीखने व समझने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि दिल्ली की टीम में जेमिमा रोड्रिग्स उनकी अच्छी दोस्त हैं. उनसे भी खेल की कई पहलूओं को सीखने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हर पैरेंट को अपने बच्चे (लड़का या लड़की) को समान मौका देना चाहिए और उनपर भरोसा रखना चाहिए कि वह कुछ कर सकते हैं. महिला आइपीएल आने से लड़कियों के पास भी अब भरपूर मौका है, खुद को साबित करने का. झारखंड महिला क्रिकेट टीम के कैंप में 24 खिलाड़ी शामिल बीबीसीसीआइ के आने वाले घरेलू सीजन की तैयारियों को लेकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से झारखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम का कैंप कीनन स्टेडियम में आयोजित किया गया है. इस कैंप में राज्य भर की 24 महिला क्रिकेटर हिस्सा ले रही हैं. इस कैंप के दौरान तीन ट्रायल मैच के भी खेले जायेंगे. मैचों को बाद झारखंड की टीम की घोषणा होगी. जो, 17 अक्तूबर से सूरत में बीसीसीआइ की ओर से आयोजित होने वाली सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. झारखंड सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच की भूमिका जमशेदपुर के राजकुमार यादव निभा रहे हैं. इसके अलावा दो अन्य कोच प्रकाश मुंडा व कविता राय भी अपना योगदान दे रही हैं. कैंप में स्किल ट्रेनिंग के अलावा स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है