जमशेदपुर. मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित झारखंड जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप सह सलेक्शन ट्रायल गुरुवार को संपन्न हो गया. इस चैंपियनशिप में जमशेदपुर की युवा शटलर सारा शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तिहरा खिताब अपने नाम किया. सारा शर्मा ने अंडर-19 एकल, युगल व मिश्रित युगल वर्ग में खिताब अपने नाम किया. डीएसएम स्कूल, काशीडीह की छात्रा सारा शार्मा ने एकल वर्ग में रांची की अनन्या को, युगल वर्ग में अपनी जोड़ीदार अनन्या के साथ मिलकर धनबाद की देबद्रिता व वैभविमान को मात दी. वहीं, युगल वर्ग के फाइनल में सारा शर्मा और नीरज केसरी की जोड़ी ने युवराज कुमार व योगिता बोरा की जोड़ी को हराकर खिताब जीता. बालक एकल वर्ग के फाइनल में पूर्वी सिंहभूम के सूरज प्रताप सिंह ने रांची के नीरज केसरी को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. अंडर-19 बालक एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में नीरज केसरी व सचिन गोप की जोड़ी ने अमन रहमान और अयान रहमान की जोड़ी को मात देकर चैंपियन बने. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर झारखंड टीम चुनी जायेगी, जो नवंबर महीने में भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. पुरस्कार वितरण समारोह टाटा स्टील खेल विभाग के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, जेबीए के सचिव के प्रभाकर राव, विभूति अडेसरा, कोच विवेक कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है