दूसरे जिलों में संभालेंगे कांग्रेस के प्रचार की कमान
Jamshedpur news.
करीब एक माह के चुनावी दौड़-धूप के बाद बुधवार की रात को जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी और मंत्री बन्ना गुप्ता को थोड़ी राहत मिली. बुधवार को देर रात बन्ना गुप्ता सोने गये. करीब एक माह के बाद वे आराम से सोये. इस दौरान अपने सहयोगियों और परिवारजनों को कहा कि वे लोग कोई डिस्टर्ब ना करें, उनको सोने दें. वे सुबह करीब 10 बजे उठकर चाय लेने के साथ अखबार पढ़े, न्यूज देखा, फिर फ्रेश होने के बाद कार्यकर्ताओं से बातचीत की, रिपोर्ट ली. वोटिंग की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद वे अपनी पत्नी, बेटे के अलावा भतीजे और पूरे परिवार के साथ समय व्यतीत किया. कुछ देर तक रहने के बाद दोपहर बाद वे रांची चले गये. वे रांची से दूसरे चरण के चुनाव में होने वाले मतदान के लिए प्रचार करने के लिए निकल गये. वे अपनी पत्नी के साथ रांची गये हैं. उन्होंने बताया कि लगातार हुए चुनावी अभियान से वे थोड़े थके थे, लेकिन कार्यकर्ताओं के जोश ने उनमें उमंग भर दिया है. जनता ने उनके काम को काफी सम्मान दिया है. वे हमेशा से आभारी हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने काफी बेहतर चुनाव कराया. मतदाताओं ने भी खूब प्यार बरसाया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग, हर समाज के अलावा हर किसी का साथ मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है