सलगाझुड़ी थर्ड लाइन पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से बरहरवा मेन रोड स्टेशन चौक निवासी गौरव भगत (30) पिता दुलालचंद भगत की मौत हो गयी. उसका शव आज उसके घर पहुंचा. जमशेदपुर में पांच दिन पहले रेलवे ट्रैक के पास उसका शव मिला था. वह राउरकेला में नौकरी करता था. शनिवार को उसका शव बरहवा पहुंचा, तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
बरहरवा से नौकरी करने राउरकेला गया था गौरव
जानकारी के अनुसार, गौरव भगत राउरकेला में नौकरी करने के लिए कुछ दिन पहले ही बरहरवा से गया था. किसी काम की वजह से वह पिछले दिनों जमशेदपुर गये था. मंगलवार को रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव बरामद हुआ था. तीन दिन तक उसकी पहचान नहीं हो पायी थी. कई दिनों तक जब गौरव से परिवार केलोगों का संपर्क नहीं हुआ, तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की.
गौरव की तलाश में बरहरवा से जमशेदपुर पहुंचे परिजन
इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली कि जमशेदपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है. उसके परिजन बरहरवा से जमशेदपुर पहुंचे. यहां शव देखने के बाद उन्होंने उसकी पहचान गौरव के रूप में की. परिजन उसका शव लेकर बरहरवा पहुंचे और उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
कोयला चोरी करने गये युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत
फरक्का-ललमटिया एमजीआर लाइन के तेलो के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी. उसकी शिनाख्त बरहेट थाना क्षेत्र के फूलभंगा निवासी वसीर अंसारी का पुत्र शब्बीर अंसारी (30) के रूप में की गयी है. मृतक का शरीर दो हिस्से में कट गया.
पुलिस ने शव को किया जब्त
बताया जाता है कि युवक ट्रेन से कोयला उतार रहा था. इसी क्रम संतुलन बिगड़ गया और वह चलती ट्रेन के नीचे गिर गया. इसी दौरान रेलवे लाइन के नीचे आ गया और उसका शरीर दो हिस्से में बंट गया. इधर, बोरियो पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ बीरबल यादव ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया.