जमशेदपुर. जेएससीए रुरल कमेटी की ओर से आयोजित होने वाली विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए करनडीह ब्लॉक की टीम घोषित कर दी गयी है. टीम में शामिल खिलाड़ियों से आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारियों ने मुलाकात की. एनएच-33 स्थित गोगौड़ा मैदान में आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष रखाल सोरेन, सचिव सूरज टुडू, पप्पू सोरेन, मान सिंह, सुनील मुंडा, सोनू, दीपक धीवर, सुखू हांसदा व कोच अजय दास मौजूद थे. इस टूर्नामेंट में करनडीह की कुल 18 सदस्यीय टीम शिरकत करेगी. करनडी ब्लॉक की टीम को ग्रुप-डी में दुमरिया, घाटशिला, धालभूमगढ़ और काशिदा के साथ रखा गया है. करनडीह ब्लॉक का पहला मैच पांच तारीख को काशीदा से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है