प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील जूलोजिकल सोसाइटी के द्वारा संचालित जुलोजिकल पार्क में नये साल में कई नये मेहमान आयेंगे. इसी माह 21 दिसंबर को तितलियों के लिए बने नये पार्क का उद्घाटन होगा. नये साल में हर माह जानवरों के नये बाड़े का उद्घाटन होगा. इसके तहत काले हिरणों का जनवरी में, शेर और बाघ के बाड़े का उद्घाटन फरवरी में होगा. इसके बाद एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नये साल में नये मेहमान आयेंगे. इसके तहत बाघ के एक जोड़े को लाने को लेकर सेंट्रल जू अथॉरिटी के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है. वहीं, चार मार्श क्रोकोडाइल (मार्श मगरमच्छ) को भी लाया जा रहा है. येलो एनाकोंडा भी लाया जा रहा है. येलो एनाकोंडा को चेन्नई के जू से लाया जा रहा है. एक जोड़ा जेब्रा भी लाने की तैयारी है, जो जामनगर से लाया जायेगा. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां के वैसे जानवरों को दूसरे चिड़ियाघर में भेजा जायेगा, जो यहां ज्यादा संख्या में है और दूसरे चिड़ियाघर के ज्यादा हो चुके जानवर को लाया जायेगा. चिडियाघर के उपनिदेशक नईम अख्तर ने बताया कि नये जानवरों को लाने के लिए प्रस्ताव सेंट्रल जू अथॉरिटी के पास भेजा जा चुका है. इसको लेकर जब रिव्यू होगा तो निश्चित तौर पर इस दिशा में कदम उठाया जायेगा. उन्होंने बताया कि नये साल में पूरी तरह नये रूप में जू तैयार हो जायेगा, ऐसी उम्मीद है. उन्होंने बताया कि सेंट्रल जू ऑथोरिटी के आदेशों के तहत ही यह नये बदलाव हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है