जमशेदपुर :
झारखंड के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल (एमटीएमएच) अपना 50 वर्षों का सफर तय करते हुये स्वर्ण जयंती मना रहा है. इस अवसर पर रविवार को अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 55 लोगों ने रक्तदान किया. ताकि अस्पताल में इलाजरत जरुरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके. अस्पताल में 50 वर्षों से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से आनेवाले कैंसर से पीड़ित मरीजों का इलाज हो रहा है. इस शिविर में मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी, डॉ. कोशी, टी दीपक, संजय चौधरी, अमरप्रीत सिंह काले, राजकुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है