18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई ने जेएफसी के डिफेंस की कलई खोली, 5-1 से रौंदा

ISl MATCH JRD. चेन्नइयन एफसी की टीम ने सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इंडियन सुपर लीग के एक मैच में मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को 5-1 से रौंद दिया.

जमशेदपुर. चेन्नइयन एफसी की टीम ने सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये इंडियन सुपर लीग के एक मैच में मेजबान जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को 5-1 से रौंद दिया. इस मैच में जमशेदपुर फुटबॉल की डिफेंस बेहद कमजोर दिखी. इसके अलावा खिलाड़ियों के बीच भी किसी तरह का कोई तालमेल देखने को नहीं मिला. मात्र तीन मिनट के भीतर ही चेन्नई ने 2-0 की की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद पूरे मैच में जमशेदपुर की टीम संघर्ष करती हुई दिखी. वहीं, चेन्नई की टीम ने जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सात साल के लंबे इंतजार के बाद जीत हासिल की. चेन्नइयन एफसी की जीत में जमशेदपुर एफसी के सेंटर-बैक प्रतीक चौधरी ने छठे मिनट में (गोल आत्मघाती), फॉरवर्ड इरफान याडवाड़ ने 22वें, स्कॉटिश विंगर कॉनर शील्ड्स ने 24वें, कोलंबियाई स्ट्राइकर विल्मर जॉर्डन गिल ने 54वें और ब्राजीली अटैकिंग मिडफील्डर लुकास ब्राम्बिल्ला ने 71वें मिनट में गोल किए. इरफान याडवाड़ को एक गोल करने और दो में सहायता प्रदान करने लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. चेन्नइयन एफसी सात मैचों में तीन जीत, दो ड्रॉ और दो हार से 11 अंक लेकर तालिका में आठवें से छठे स्थान पर आ गई है. वहीं, रेड माइनर्स की लगातार दूसरी हार और अपना गढ़ ढहने से हेड कोच खालिद जमील जरूर निराश होंगे. जमशेदपुर एफसी सात मैचों में चार जीत और तीन हार से 12 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है. रेफरी ने जेएफसी के मुख्य कोच दिखाया रेड कार्ड जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के मुख्य कोच खालिद जमील को रेफरी ने मैच के 74वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया. जिस वजह से उनको मैदान छोड़ना पड़ा. खालिद जमील अगले मैच में जेएफसी को अपनी सेवा नहीं दे पायें. खालिद जमील को रेफरी अपने स्थान से बार-बार बाहर आ जाने के कारण पहले पीला कार्ड दिखाया. इसके कोच ने रेफरी के फैसले पर आपत्ति जताया तो, उनको दूसरा पीला कार्ड (एक्सपल्शन) दिखाकर ग्राउंड से बाहर कर दिया. इससे पूर्व के मैचों में भी खालिद जमील को रेफरी ने अपना निर्धारित स्थान छोड़ने के लिए चेतावनी दिया था. जेएफसी पर इसके लिए आर्थिक दंड भी लगाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें