जमशेदपुर. टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन गुरुवार को नीदरलैंड के विज्क आन जी पहुंचे. उन्होंने विज्क ऑन जी में आयोजित टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट का जायेजा लिया. उन्होंने ”शतरंज के विंबलडन” के 10वें दौर की शुरुआत की और भारत के प्रतिभागियों के साथ एक संक्षिप्त मुलाकात की. नरेंद्रन टूर्नामेंट से प्रभावित हुए. उन्होंने गुकेश से मुलाकात करते हुए चेस के कई पहलुओं पर बात किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है