जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के आयोग को सौंपा खर्च का ब्योरा पूर्वी विस में निर्दलीय शिव शंकर सिंह खर्च करने के मामले में नंबर वन मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर विधानसभा चुनाव में पैसे खर्च करने के मामले में जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता सबसे आगे रहे. उन्होंने 15.16 लाख रुपये खर्च किये. वहीं, दूसरे स्थान पर बहरागोड़ा से भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी रहे. उन्होंने 11.65 लाख रुपये खर्च किये. जबकि तीसरे स्थान पर जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह रहे. उन्होंने 11.13 लाख रुपये खर्च किये. चुनाव आयोग को प्रत्याशियों द्वारा दिये गये खर्च के ब्योरे से इसकी जानकारी मिली है. प्रत्याशियों के खर्च की चार बार जांच होनी है. तीसरी बार अंतिम जांच मतदान से पूर्व 10 नवंबर को हुई थी. चौथी और अंतिम जांच मतगणना के बाद होगी. पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने खर्च करने में झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार को पीछे छोड़ा है. इसी तरह घाटशिला से झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन भाजपा के बाबूलाल सोरेन से आगे है, जबकि बहरागोड़ा में भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती से ज्यादा पैसे खर्च किये हैं. विधानसभावार प्रत्याशियों के खर्च का ब्योरा जमशेदपुर पश्चिम : कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने मतदान से पूर्व तक 15.16 लाख रुपये खर्च किये, जबकि जदयू प्रत्याशी सरयू राय 1.07 लाख रुपये, निर्दलीय शंभूनाथ चौधरी 6.62 लाख, निर्दलीय विकास सिंह 5.95 लाख, एआइएमआइएम प्रत्याशी राशिद हुसैन उर्फ बाबर खान 1.96 लाख रुपये खर्च किये हैं. जमशेदपुर पूर्वी : निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह ने सर्वाधिक 11.13 लाख रुपये खर्च किये हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने 9.03 लाख रुपये, भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने 2.34 लाख रुपये खर्च किये. निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने 1.84 लाख रुपये , राजकुमार सिंह ने 1.59 लाख रुपये खर्च किये. जुगसलाई : झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने सबसे ज्यादा 4.41 लाख रुपये खर्च किया. जबकि जेएलकेएम प्रत्याशी विनोद स्वांसी ने 3.61 लाख खर्च कर दूसरा, विपल्व भुइयां ने 3.05 लाख रुपये खर्च कर तीसरा , जबकि आजसू प्रत्याशी रामचंद्र साहिस ने सबसे कम 2.03 लाख रुपये खर्च किये. पोटका : भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने 5.57 लाख रुपये खर्च किये, जबकि झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने 5 लाख खर्च किये. घाटशिला : झामुमो प्रत्याशी रामदास ने 10.55 लाख रुपये जबकि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने 8.65 लाख रुपये खर्च किये हैं. बहरागोड़ा : भाजपा प्रत्याशी दिनेशानंद गोस्वामी ने 11.65 लाख रुपये जबकि झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने 3.14 लाख रुपये खर्च किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है