24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएसडीपीएल, टिमकेन कर्मियों को मिलेगा मिठाई कूपन

शहर की कई कंपनियों में विश्वकर्मा पूजा के मौके पर प्रसाद के तौर पर मिठाई का कूपन देने की परंपरा चली रही है. इस साल भी शहर की कई कंपनियों ने कर्मचारियों को दिये जाने वाले कूपन की राशि तय कर दी है,

टिनप्लेट, वायर डिवीजन में आज तय होगी कूपन राशि

वरीय संवाददाता जमशेदपुर

शहर की कई कंपनियों में विश्वकर्मा पूजा के मौके पर प्रसाद के तौर पर मिठाई का कूपन देने की परंपरा चल रही है. इस साल भी शहर की कई कंपनियों ने कर्मचारियों को दिये जाने वाले कूपन की राशि तय कर दी है, लेकिन टाटा टिनप्लेट डिवीजन और टाटा वायर डिवीजन में कर्मचारियों को दिये जाने वाले कूपन की राशि तय नहीं हो सकी है. संभावना है कि सोमवार को कर्मचारियों को मिलने वाले कूपन राशि पर निर्णय लिया जायेगा. टाटा स्टील में विलय के पहले दोनों ही कंपनियों में पूजा के एक सप्ताह पहले ही कूपन की राशि तय हो जाती थी, लेकिन इस बार अभी तक कूपन राशि तय नहीं होने से कर्मचारियों की नजरें प्रबंधन और यूनियन पर टिकी है.

टिनप्लेट डिवीजन – पिछले साल

टिनप्लेट कंपनी के कर्मियों को 200 रुपये का कूपन मिला था. यहां डिपार्टमेंटल के अलावा सेंट्रल स्तर पर विश्चकर्मा की पूजा-अर्चना की जाती है. अभी तक कूपन की राशि तय नहीं हुई है.

टाटा स्टील वायर डिवीजन

– पिछले साल कर्मियों को 350 रुपये का कूपन प्रसाद के तौर पर मिला था. अब तक कूपन राशि तय नहीं हुई है.

न्यूवोको –

जोजोबेड़ा स्थित न्यूवोको सीमेंट प्लांट में विश्वकर्मा पूजा सामूहिक रूप से होगी. यहां स्थायी कर्मचारियों के साथ- साथ सभी ठेका कर्मचारियों के बीच भोग वितरण होगा.

टिमकेन –

टिमकेन कंपनी में विश्वकर्मा पूजा सामूहिक तौर पर होगी. पूजा के दिन रक्तदान शिविर भी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इस साल कर्मचारियों को 225 रुपये का कूपन मिलेगा.

टीएसडीपीएल –

टीएसडीपीएल के तीनों प्लांट में पूजा-अर्चना होगी. यहां कर्मियों को इस साल 160 रुपये का कूपन देने की तैयारी है. पिछले साल 150 रुपये का कूपन मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें