जमशेदपुर, निखिल कुमार सिन्हा : दिल्ली एनआईए और झारखंड एटीएस की टीम ने जमशेदपुर से तीन लोगों को पकड़ा है. तीनों से सर्किट हाउस में पूछताछ चल रही है. खबर है कि रविवार की रात करीब 2:30 बजे जमशेदपुर के जुगसलाई में किराए के मकान में रह रहे आफताब पठान और शहबाज को पकड़ा गया है. एनआईए की टीम ने दोनों को जमशेदपुर परिसदन में रखा है और उनसे पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम ने देर रात आजादनगर और मानगो क्षेत्र में भी छापेमारी की है. हालांकि, मांगो और आजादनगर से एनआईए की टीम को क्या मिला है, इसके बारे में अब तक खुलासा नहीं किया गया है. सोमवार को दोपहर करीब 1:30 तक पकड़े गए दोनों युवकों से अलग-अलग कमरे में एनआईए के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
जुगसलाई में किराए के मकान में रहता है आफताब
बताया गया है कि आफताब जमशेदपुर के जुगसलाई के इस्तेकार अहमद के मकान में किराए पर रहता है. पांच दिसंबर 2023 को ही उनके मकान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ शिफ्ट किया था. आफताब टेंपो चलाता है. पुलिस ने उसके घर से कुछ किताबें और परिवार के सभी लोगों का मोबाइल भी जब्त किया है. आफताब के माता-पिता जुगसलाई स्थित मुस्लिम मोहल्ला में ही रहते हैं. पुलिस ने आफताब के मकान मालिक इस्तेकर अहमद को भी हिरासत में ले रखा है. इस्तेकार अहमद भी माल वाहक टेंपो चलाता है.
Also Read: झारखंड : पलामू में NIA की रेड, नरेश भोक्ता हत्याकांड मामले में कई लोगों के आवास पर मारा छापा