जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा बैठक गुरुवार को शहीद निर्मल महतो भवन, कदमा में संपन्न हुई. इसमें अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अरुणा मिश्रा, आदिवासी हो समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एपिल सामद, नारायण राव, ई लकड़ा, विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, बीके जेना, सुखलाल सोय, कुंदन कुमार, भूषण प्रसाद व अन्य लोग मौजूद थे. बैठक में नयी कमेटी का भी गठन किया गया. नयी कमेटी में लक्ष्मण टुडू (अध्यक्ष), सोना भट्टाचार्य (उपाध्यक्ष), दिवाकर प्रसाद (महासचिव), भूषण प्रसाद (संयुक्त सचिव), कार्तिक महतो (कोषाध्यक्ष), मुकेश कुमार (कार्यकारिणी सदस्य) शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है