जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से 25 फरवरी से लेकर एक मार्च तक टेल्को स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में जिला वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया जायेगा. इस लीग में महिला व पुरुष दोनों वर्गों की टीमें खेलते हुई नजर आयेंगी. लीग में हिस्सा लेने के लिए टीमों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. टीमों रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है. प्रत्येक टीमों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस एक हजार रुपये रखी गयी है. टूर्नामेंट के सभी मैच राउंंड रोबिन लीग के आधार पर होंगे. गत वर्ष पूर्वी सिंहभूम जिला लीग की विजेता टीम मंगल सिंह क्लब व उपविजेता सोनारी स्पोर्टिंग क्लब थी. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव आरके मिश्रा (94317 56467) ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है