जमशेदपुर :
टाटा कमिंस में 28 तथा 31 अगस्त को फ्लैक्सी ऑफ के कारण आंशिक रूप से काम होगा, तो 29 और 30 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर लेने के कारण पूर्ण बंद रहेगा. जबकि 1 सितंबर को रविवार होने के कारण सामूहिक साप्ताहिक अवकाश की वजह से बंदी रहेगी. इस तरह कंपनी बुधवार तथा शनिवार को आंशिक रूप से खुली रहेगी तथा गुरुवार व शुक्रवार को पूर्णत: बंद रहेगी. कंपनी इस पांच दिनों की बंदी के बाद 2 सितंबर सोमवार को खुलेगी. इस संबंध में प्लांट हेड रामफल नेहरा के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है. ब्लॉक क्लोजर की अवधि का पचास प्रतिशत वेतन कर्मचारियों के प्रीविलेज लीव या केजुअल लीव से समायोजित किया जाएगा तथा पचास प्रतिशत वेतन कंपनी वहन करेगी. नोटिस में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों को 28 तथा 31 अगस्त को काम पर नहीं बुलाया जाएगा. उनसे दो माह के भीतर जरुरत पड़ने पर काम लिया जाएगा, जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है