24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पूर्व सीएम रघुवर दास का सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना, बोले- इनके लिए योग महत्वपूर्ण नहीं

रांची के मेकॉन स्टेडियम में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के नहीं आने पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने सवाल उठाये. कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भी सीएम हेमंत का नहीं आना सही बात नहीं है. उन्होंने सीएम हेमंत से कई सवाल किये.

Jharkhand News: 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया. करोड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया. भारत के साथ-साथ यूनाइटेड नेशन से लेकर यूरोप, अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया आदि महादेश के अधिकतर देशों में यह कार्यक्रम बहुत ही उत्साह से मनाया गया. लेकिन, सीएम हेमंत सोरेन के रांची के मेकॉन स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में शमिल नहीं होने पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने निशाना साधा.

योग दिवस में शामिल नहीं होने पर रघुवर ने उठाए सवाल

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि मंगलवार को यह सूचना आयी थी कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राजधानी के मेकॉन स्टेडियम में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और खुद भी योगाभ्यास करेंगे. बुधवार सुबह छह बजे से यह कार्यक्रम होना था. कार्यक्रम हुआ भी, पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उसमें उपस्थित नहीं हुए. वैसे, बाद में हुई कई सरकारी बैठकों में उन्होंने हिस्सा लिया. इससे स्पष्ट है कि उनकी तबीयत ठीक है.

Also Read: खूंटी : बीजेपी के लाभार्थी सम्मेलन में विधायक नीलकंठ सिंह बोले- मोदी सरकार ने हर वर्ग का किया विकास

रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया

उन्होंने सवाल उठाया कि तबीयत ठीक होने के बाद भी मुख्यमंत्री ने योग दिवस कार्यक्रम में सुबह भाग क्यों नहीं लिये. सरकारी स्तर पर उनकी अनुपस्थित रहने का कोई कारण नहीं बताया गया है, पर कई लोगों ने यह जरूर कहा है कि देर से जगने के कारण वह इस कार्यक्रम में नहीं आये. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री देर से जगता हो, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें