14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब फोम क्रेश टेंडर दमकल फौरन बुझाएगा आग

गोलमुरी अग्निशमन विभाग को मिला एक फोम क्रेश टेंडर दमकल, दमकलकर्मियों को आग बुझाने के दौरान बचेगा समय,होगी आसानी

– गोलमुरी अग्निशमन विभाग को मिला एक फोम क्रेश टेंडर दमकल
– दमकलकर्मियों को आग बुझाने के दौरान बचेगा समय,होगी आसानी


निखिल सिन्हा:
Golmuri Fire Department/Jamshedpur: गोलमुरी अग्निशमन विभाग को एक नई दमकल गाड़ी मिली है. इस दमकल गाड़ी का नाम फोम क्रेश टेंडर (Foam Crash Tender) है. गाड़ी सोमवार की शाम को jamshedpur के Golmuri Fire Station में पहुंच गयी है. गाड़ी के मिलने के बाद उसका पूजा कर उसे आग बुझाने के लिए रेडी मोड पर रखा गया है. फोम क्रेश टेंडर दमकल ज्वलनशील केमिकल और तेल से लगी आग बुझाने में काफी मददगार साबित होगी. ऐसे में अब आपातकालीन स्थिति दमकलकर्मी काफी आसानी से आग पर काबू पाने में सफल होंगे. यह गाड़ी अति आधुनिक तकनीकी से लेस है. इसमें ऑयल फायर और सिंपल फायर दोनों ही विशेषताएं एक साथ है. नई फोम टेंडर दमकल गाड़ी में एक साथ दो टैंकर हैं. एक फोम और दूसरा पानी टैंकर है. Water Tanker की क्षमता छह हजार लीटर और Foam tanker की क्षमता 540 लीटर है. इस तरह से समय के अनुसार पानी और झाग का अलग-अलग इस्तेमाल किया जा सकता है. अब आधुनिक तकनीक से लैस इस दमकल गाड़ी के गोलमुरी केंद्र में आने पर बड़ी आगजनी की घटना होने पर भी आसानी से काबू पाया जा सकेगा. साथ ही दूसरे फायर केंद्र की गाड़ियों पर भी कम निर्भर होना पड़ेगा.
बताया जाता है कि गोलमुरी दमकल विभाग के पास कई बड़ी गाड़ियां है. लेकिन अधिकांश गाड़ी काफी पुराने हो गये है. जिस कारण से आगजनी की घटना होने पर उसे बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बड़ी आगजनी की घटना होने पर दमकल विभाग को टाटा स्टील या टाटा मोटर्स कंपनी से ज्यादा पावरफुल दमकल गाड़ी को मौके पर बुलाया जाता है.
ऑयल टैंक – कैमिकल में आगजनी होगी काबू :
फोम टेंडर दमकल मुख्य रूप से ऑयल टैंक,कैमिकल और गैस सिलेंडर सहित अन्य जगहों पर अति ज्वलनशील पदार्थों में आग लगने पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है. यह दमकल आग वाले स्थान पर कैमिकल युक्त झाग फेंकेगी. अगर वहां पानी की जरूरत होगी तो फौरन पानी की बौछार भी पलक झपकते ही शुरू कर देगी. हवाई अड्डा और हेलीकॉप्टर,अलकतरा फैक्ट्री जैसी जगहों पर आगजनी की घटना होने पर इसका उपयोग काफी हितकर साबित होगा. आम तौर पर देखा जाता ऑयल टैंक समेत अति ज्वलनशील पदार्थों में आग लगने पर आसानी से काबू नहीं पाया जाता है. पानी की बौछार करने के बाद भी आग फिर से जल उठता है. ऐसी स्थिति में फोम टेंडर दमकल काफी आसानी से आग पर काबू कर पायेगा. इससे दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में काफी सहुलियत होगी.
बहुमंजिला भवन में लगी आग को बुझाने में मिलेगी मदद :
गोलमुरी अग्निशमन विभाग के इंचार्ज मंगल उरांव ने बताया कि फोम क्रेश टेंडर एक अत्याधुनिक तकनीक से युक्त दमकल है. अति ज्वलनशील पदार्थ में लगी आग पर काबू पाने के साथ साथ यह बहुमंजिला भवन में लगी आग को बुझाने के लिए काफी हितकर है. इस दमकल में काफी लंबी सीढ़ी है. इसकी मदद से दमकलकर्मी काफी आसानी से ऊंची इमारत पर लगी आग पर काबू पाया जा सकता है. इससे Firefighters को आग बुझाने के दौरान समय की भी बचत होगी. साथ ही साथ आगजनी पर काबू पाने में आसानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें