16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: झारखंड से बिहार जाने वाली ट्रेनों में टिकटों की मारामारी, रिजर्वेशन विंडो खुलते ही हो जा रहा नो रूम

नवंबर माह में दिवाली और छठ का वक्त होगा, इसलिए इस समय झारखंड से बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबा हो चुकी है. कई ट्रेनों में वेटिंग पूरी तरह से फुल हो गयी है.

Indian Railways, जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के साथ दीपावली समेत कई त्योहार नजदीक आ रहे हैं. इससे लोगों ने पहले से ही अपने सफर के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन करा लिया है. इससे कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ गयी है और यात्रियों को यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. टाटानगर से बिहार जाने वाली कई ट्रेनों में जहां वेटिंग लिस्ट लंबी हो गयी है, वहीं टाटानगर आने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है. यह वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच चुका है. स्थिति ये है कि रिजर्वेशन विंडो खुलते ही कई टिकटों में नो रूम हो जा रहा है.

दिवाली और छठ के समय बिहार जाने वाले ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लंबी

नवंबर माह में दिवाली और छठ का वक्त होगा, इसलिए इस समय झारखंड से बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबा हो चुकी है. कई ट्रेनों में वेटिंग पूरी तरह से फुल हो गयी है. एक नवंबर को दीपावली और पांच नवंबर को बिहार झारखंड का सबसे बड़ा त्योहार छठ पूजा है. दोनों त्योहारों में एक महीने का समय है, लेकिन इस दौरान बिहार जाने वाली रेगुलर ट्रेनों में टिकट लेना चाहेंगे, तो नहीं मिलेगा. कई में ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है.

ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं

रिजर्वेशन विंडो खुलते ही नो रूम हो जा रहा है, मतलब कि इन ट्रेनों में आप वेटिंग टिकट भी नहीं ले सकेंगे. 25 से 31 अक्तूबर और एक से छह नवंबर तक बिहार के शहरों में जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. दशहरा से छठ तक कई ट्रेनें में नो रूम है. बाकी ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पाने के कारण पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में तेजी से बुकिंग हो रही है. वंदे भारत में ट्रेनों के टिकट अभी उपलब्ध बतायी जा रही है.

Also Read: कट-ऑफ डेट में बदलाव के साथ इन पदों के लिए BCCL में निकली वैकेंसी, 19 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

बिहारी जाने वाली ट्रेनों का हाल एक नजर में :

दुर्ग से आरा ट्रेन नंबर 13287

तिथि- वेटिंग

1 नवंबर- 31 स्लिपर, 3एसी 13, 3इकॉनॉमी 8, सेकेंड एसी 8

2 नवंबर- स्लिपर 68, 3एसी 39, 3इकॉनॉमी 230, सेकेंड एसी 22

3 नवंबर- 82 स्लिपर, 49 3एसी, 3इकॉनॉमी 31, सेकेंड एसी 28

4 नवंबर – स्लिपर 93, 3एसी 40, 3इकॉनॉमी 25, सेकेंड एसी 18

5 नवंबर- स्लिपर 72, 3एसी 46, 3इकॉनॉमी 27, सेकेंड एसी 17

टाटानगर बक्सर ट्रेन नंबर 18183

तिथि- वेटिंग

1 नवंबर- 32 स्लिपर, चेयरकार उपलब्ध, 3इकॉनॉमी 16 आरएसी, 3एसी वेटिंग 5

2 नवंबर- स्लिपर 86, 3एसी 27, 3इकॉनॉमी 24, सेकेंड एसी 86

3 नवंबर- 140 स्लिपर, 3एसी 53, 3इकॉनॉमी 46, सेकेंड एसी 69

4 नवंबर- स्लिपर 107, 3एसी 70, 3इकॉनॉमी 53, सेकेंड एसी 49

5 नवंबर- स्लिपर 60, 3एसी 38, 3इकॉनॉमी 29, सेकेंड एसी 32

टाटा कटिहार ट्रेन नंबर 28181

तारीख वेटिंग
2 नवंबर- स्लिपर 135, 3ए 61, 2एसी 24

3 नवंबर- स्लिपर 139, 3एसी 71, 2एसी 37

पटना वीकली ट्रेन नंबर 22843

2 नवंबर – स्लिपर 39, 3एसी 27, 3इकॉनॉमी 10, 2एसी 6

टाटा पटना वंदे भारत

1 नवंबर से 5 नवंबर तक उपलब्ध है

Also Read: बिहार समेत कई राज्यों में फिर पसरने की कोशिश कर रहे नक्सली, NIA ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें