14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: कुड़मी आंदोलन का रेल परिचालन पर दिख रहा असर, आज भी कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

कुड़मी समाज के आंदोलन का असर रेलवे परिचालन पर देखने को मिला है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने 140 मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 69 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और 65 को डाइवर्ट किया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Indian Railways News: अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe-ST) दर्जा की मांग को लेकर कुड़मी समाज का आंदोलन जारी रहा. इस आंदोलन का असर झारखंड समेत पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है. कुड़मी समाज के आंदोलन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) ने 140 मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 69 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और 65 को डाइवर्ट किया गया है. इसके अलावा तीन ट्रेनों का समय बदला गया.

कई ट्रेनें प्रभावित

रेलवे ने बताया कि आद्रा रेल मंडल के कस्तौर और नीमडीह, खड़गपुर मंडल के खेमाशुली और भंजपुर, चक्रधरपुर मंडल के आंवलाझुरी स्टेशनों पर हुए प्रदर्शन से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. आंदोलन के कारणों से रेलवे का कोई संबंध नहीं है. इधर, रेल अधिकारी राज्य सरकार से समन्वय बनाकर स्थिति से निबटने की कोशिश कर रहे हैं.

शुक्रवार को रद्द ट्रेनों की सूची

ट्रेन संख्या : ट्रेन नाम
08060/08059 : टाटानगर-खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल
12814/12813 : टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
18019/18020 : झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस
18183/ 18184 : टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस
08055/08056 : खड़गपुर- टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल
08174/ 08173 : टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर स्पेशल
08160/08159 : टाटानगर-खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल
12021/ 12022 : हावड़ा-बरबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
22861/22862 : हावड़ा-कांताबंजी-हावड़ा एक्सप्रेस
13301/13302 : धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस
08014/08013 : चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर स्पेशल
08641/08642 : आद्रा-बरकाकाना-आद्रा स्पेशल
03595/03596 : बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल
 08649/08650 : आद्रा-पुरुलिया-आद्रा स्पेशल
03598/03597 : आसनसोल-रांची-आसनसोल स्पेशल
18116/18115 : चक्रधरपुर-गोमोह-चक्रधरपुर एक्सप्रेस
 03592/03591 : आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल स्पेशल
18036 : हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
03594/03593 : आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल स्पेशल
18086 : रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस

इसके अलावा आद्रा मंडल (Adra Division) एवं खड़गपुर मंडल (Kharagpur Division) पर जन आंदोलन की वजह से ट्रेन संख्या (18009) सांतरागाछी -अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन (वाया मूरी) आज रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (08151) टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 15:15 बजे के स्थान पर 17:30 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी.

Also Read: झारखंड में राजस्व कर्मियों का हड़ताल जारी, रामगढ़ में जाति समेत अन्य प्रमाण पत्र नहीं बनने से लाेग परेशान

कई ट्रेनें 29 सितंबर तक रद्द

मालूम हो कि कुड़मी समाज के आंदोलन को लेकर गुरुवार को पश्चिम बंगाल के खेमाशुली में रेलवे ट्रैक और लोधासोली में हाइवे को जाम कर रखा है. बीस सितंबर से आंदोलन शुरू हुआ था. खेमाशुली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दो हजार से अधिक समर्थक बैठे हैं. इसे लेकर 23 से अधिक ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि 40 ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया गया. लोधासोली में हाइवे जाम की वजह से कई किमी तक वाहनों की कतार लग गयी है. जाम में फंसे वाहनों में रखी मछलियां, सब्जियां सड़ने लगी हैं. व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ा है. लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं, बिलासपुर में एनआइ वर्क को लेकर पहले से 40 से अधिक ट्रेनों को 29 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें