जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का एक महत्वपूर्ण मैच खेला जायेगा. साढ़े सात बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए नॉर्थईस्ट की टीम बुधवार को जमशेपुर पहुंची. जेएफसी की टीम इस मैच में नॉथई ईस्ट यूनाइटेड से सीजन के शुरुआत में मिली हार का बदलना लेना चाहेगी. वहीं, नॉर्थईस्ट का लक्ष्य लीग डबल करना होगा. जमशेदपुर एफसी ने मौजूदा सीजन में अपने घर पर शानदार प्रदर्शन किया है. जहां, 10 घरेलू मैचों में से आठ जीते हैं. मेजबान टीम हाईलैंडर्स के खिलाफ अपने पांच घरेलू मुकाबलों में हारी नहीं है. इस दौरान वो दो बार जीती है तीन ड्रॉ खेले हैं. जमशेदपुर एफसी 19 मैचों में 11 जीत, एक ड्रॉ और सात हार से 34 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है और वो जीत से दूसरे स्थान पर मौजूद एफसी गोवा (36 अंक) को पीछे छोड़ना चाहेगी, वहीं, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 20 मैचों में सात जीत, आठ ड्रॉ और पांच हार से 29 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है. हाईलैंडर्स ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में तीन ड्रॉ खेले हैं और एक जीता व एक हारा है. इस मैच से पूर्व जेएफसी की टीम ने फ्लैट लेट में अभ्यास किया. मुकाबले के लिए 14 हजार टिकट बिक चुके हैं. आइएसएल में दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले हुए हैं. जमशेदपुर एफसी ने छह और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने तीन बार जीत हासिल की है. छह मैच ड्रा रहे हैं. इस मैच में सबों की निगाह नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के अलाएद्दीन अजारेई पर होगी. वह इस मैच में गोल करते ही एक आइएसएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और फेरान कोरोमिनास (2017-18 में 18 गोल) व बार्थोलोम्यू ओगबेचे (2021-22 में 18 गोल) को पीछे छोड़ देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है