जमशेदपुर. टाटा मोटर्स की ओर से टेल्को स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा खिताब अपने नाम किया. कोच योगेश पांडे की टीम चिन्मया विद्यालय ने बालक व बालिका दोनों वर्गों के फाइनल में हिलटॉप को मात दी. बालक वर्ग में चिन्मया विद्यालय के मोहित कुमार शर्मा व बालिका वर्ग में चिन्मया विद्यालय की अनिशा हो बेस्ट प्लेयर बनी. इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीम (7 बालक, 7 बालिका ) ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है