23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के जमशेदपुर में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा ठप, धारा 144 लागू, बीजेपी नेता गिरफ्तार

जमशेदपुर में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. वहीं, रविवार शाम को लगी धारा 144 अब भी लागू है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है.

जमशेदपुर हिंसा मामले को लेकर इलाके में प्रशासन की ओर इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है. वहीं रविवार शाम से ही वहां धारा 144 लागू है. इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

हिरासत में बीजेपी नेता अभय सिंह

हिंसा की घटना को लेकर पुलिस ने 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. जमशेदपुर में बीजेपी नेता अभय सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सोमवार को हिरासत में लेने के बाद उन्हें बिष्टुपुर थाना ले जाया गया है.

रविवार शाम हुई थी पत्थरबाजी

मालूम हो कि शहर के कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में रविवार की शाम दो समुदाय आपस में भीड़ गए. इस बीच पत्थरबाजी के साथ काफी हंगामा हुआ. हंगामे के बीच युवकों में से किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

Also Read: झारखंड: जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में धारा 144, पुलिस बल समेत रैफ की हुई तैनाती, शांति बनाये रखने की अपील
पत्थरबाजी के बाद कई दुकानों में लगा दी गई आग

घटना की सूचना मिलने पर फौरन जमशेदपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सबसे पहले हवाई फायरिंग की ताकि पत्थरबाजी कर रहे लोगों को तितर-बितर किया जा सके, लेकिन उपद्रवियों ने पत्थरबाजी के बाद कई दुकानों में आग लगा दी. कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया.

जल उठा था जमशेदपुर

इस हंगामे के बीच पूरा जमशेदपुर मानों जल उठा हो. जिसके बाद झारखंड अग्निशमन और टाटा स्टील की दो दमकल गाड़ी मंगायी गयी और आग पर काबू पाया गया.

तीन घंटे तक चली थी पत्थरबाजी

दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी करीब तीन घंटे तक चली. जिसमें जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस न 60 से अधिक युवाओं को हिरासत में लिया और वज्र वाहन से उन्हें थाना भेज दिया गया.

Also Read: Jamshedpur Violence: जमशेदपुर में हिंसा के बाद बीजेपी नेता अभय सिंह हिरासत में, RAF ने किया फ्लैग मार्च
घटनास्थल पहुंचीं डीसी, हिरासत में 60 से अधिक

घटना की सूचना पर डीसी विजया जाधव भी घटनास्थल पर पहुंचीं थीं. फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है. स्थिति पर काबू पाने के लिए रविवार शाम को ही इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया था. जिसके बाद इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गई ताकि कोई अफवाह ना फैले.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला धार्मिक विवाद से जुड़ा हुआ है. दरअसल, शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों द्वारा कदमा शास्त्रीनगर के पास चौक पर लगे एक धार्मिक झंडे के बांस में आपत्तिजनक चीज बांध दी गई थी. इसके बाद हिंदूवादी संगठन एकजुट हो गए और इसका विरोध किया. दो घंटे तक हंगामा के बाद मामला शांत हुआ था, लेकिन रविवार को कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 2 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक रखी गयी थी.

बैठक कर रहे लोगों पर हुई पत्थरबाजी

शाम के समय सभी बैठक कर ही रही थी कि किसी ने उनपर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जबाव में बैठक कर रहे लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी और देखते ही देखते विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया.

Also Read: PHOTO: देर रात जल उठा जमशेदपुर, कदमा में पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के बाद निषेधाज्ञा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें