जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मुंबई सिटी एफसी के बीच रविवार को मुंबई में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. जमशेदपुर एफसी आइएसएल इतिहास में दूसरी बार (2018-19 में भी) मुंबई सिटी पर लीग डबल पूरा करने के इरादे से उतरेगी. जेएफसी ने पिछले वर्ष सितंबर में मुंबई सिटी एफसी को मात दी थी. जमशेदपुर एफसी लगातार चार अवे मुकाबले हारी, जिनमें से तीन में एक भी गोल नहीं कर पाई. मुंबई सिटी एफसी 14 मैचों में छह जीत, पांच ड्रॉ और तीन हार से 23 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है. जमशेदपुर एफसी 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार से 24 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है. आइएसएल में दोनों टीमें के बीच 15 मुकाबले हुए हैं. जमशेदपुर एफसी और मुंबई सिटी एफसी ने क्रमशः सात और पांच मैच जीते हैं. तीन मैच ड्रॉ रहे हैं. मैच से पूर्व जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा कि हम रविवार को जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि यह अवे मैच बहुत महत्वपूर्ण है. हमें पूरी जिम्मेदारी उठानी होगी और माकूल परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है