जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा. आइएसएल के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा. इस मैच के लिए दर्शकों में खासा उत्साह है. अभी तक 19 हजार टिकट बेचे जा चुके हैं. यह मैच जमशेदपुर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. पिछले तीन मुकाबले में बड़े अंतर से हार का मुंह देखने वाली जेएफसी की टीम हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी. जमशेदपुर एफसी आठ मुकाबलों में चार जीत और चार हार से 12 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है. मोहम्मडन एससी आठ मैचों में एक जीत, दो ड्रॉ और छह हार से पांच अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर है. जमशेदपुर एफसी को अपने पिछले तीन मैचों में हार मिली है, जिनमें से हर मुकाबले में 3 से अधिक गोल खाए हैं. उनकी पिछली सबसे लंबी हार का सिलसिला अक्टूबर-दिसंबर 2023 से चार मैचों का था. जमशेदपुर एफसी ने इस सीजन में विपक्षी हाफ में 57.4% की पासिंग सटीकता दर्ज की है. कुल मिलाकर, रेड माइनर्स की 67% की पासिंग सटीकता में सुधार की आवश्यकता है. वहीं,मोहम्मडन एससी ने आईएसएल 2024-25 में चार गोल किए हैं. मोहम्मडन स्पोर्टिंग इस सीजन में पांच हेडर गोल खाए हैं, जो कि सभी टीमों में सबसे अधिक है. मैच से पूर्व जेएफसी के मुख्य खालिद जमील ने कहा कि पिछले कुछ मैचों में सामूहिक रूप से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और बेहतर परिणाम पाने के लिए पूरी टीम को सुधार करने की जरूरत है. वहीं, मोहम्मडन स्पोर्टिंग के मुख्य कोच एंड्री चेर्निशोव ने बताया कि टीम ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत कर रही है और उम्मीद है कि मैदान पर भी उनके प्रयास रंग लाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है