एमजीएम थाना अंतर्गत रिपिट कॉलोनी में गुरुवार को बर्तन व जेवर साफ करने का झांसा देकर दो युवकों ने 10 मिनट में भागलपुर की महिला ब्यूटी सिंह के 10 लाख के जेवर लेकर फरार हो गये. ब्यूटी सिंह जब तक कुछ समक्ष पाती दोनों बाइक से फरार हो गये. घटना सुबह 11.45 बजे की है. ब्यूटी सिंह दो माह पूर्व बीमार मां सुमन देवी की देखभाल करने मायके आयी थी. ब्यूटी सिंह ने एमजीएम थाना में शिकायत दर्ज करायी है. एमजीएम पुलिस को घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश की तस्वीर मिली है. सुबह 11.45 बजे दोनों युवक बाइक से पहुंचे. बर्तन साफ करने करने पर जेवर साफ करने की बात कही. जेवर को पाउडर के साथ फ्रिज में रखने को दिया. इस बीच डिब्बा बदल कर दोनों जेवर लेकर फरार हाे गये. भाजपा नेता विकास सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
9.52 करोड़ टैक्स चोरी के आरोप में जेल में बंद लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया की जमानत खारिज
वित्तीय अपराध के विशेष कोर्ट सह एसीजेएम (न्यायाधीश चंद्रभानू कुमार ) कोर्ट ने गुरुवार को 9.52 करोड़ टैक्स चोरी के आरोप में जेल में बंद लोहा कारोबारी अमितअग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया की जमानत खारिज हो गयह. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से हाइकोर्ट के अधिवक्ता नितिन कुमार पसारी ने लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया पर वित्तीय अपराध करने का स्पष्ट आरोप नहीं होने का तर्क देकर जमानत का अनुरोध किया. अभियान पक्ष की ओर से भारत सरकार जीएसटी के पैनल अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार ने विक्की भालोटिया पर फर्जी कंपनी बना सरकार को 9.52 करोड़ रुपये जीएसटी चोरी करने और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंवेस्टिगेशन की जांच में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी करने की जानकारी दी. केस का समर्थन किया. मालूम हो कि लोहा कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंवेस्टिगेशन (डीजीजीआइ) क्षेत्रीय इकाई, जमशेदपुर की टीम ने तीन कंपनियों के नाम पर अवैध रूप से कुल 9.52 करोड़ रुपये इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) लेने वाले उनके (अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया के) घर, ऑफिस अन्य ठिकाने में पिछले एक सप्ताह से चल रहे छापेमारी, पूछताछ के बाद अंतत: तीन दिन पहले सोमवार को गिरफ्तार किया था. इसमें भिलाई पहाड़ी स्थित मेसर्स ओरस मेटल प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 5.26 करोड़ रुपये,मेसर्स इनोजेट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 3.71 करोड़ रुपये और कोलकाता के मेसर्स टीइ उद्योग, कोलकाता के नाम से 55 लाख रुपये इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) लेने का आरोप शामिल है.कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर अधिवक्ता प्रकाश झा भी मौजूद थे.
Also Read: जमशेदपुर : एबीएम कॉलेज के पास से हटायी गयीं पांच दुकानें, पूरा बाजार हटेगा